रोहतास: जिले के राजपुर बघैला थाना क्षेत्र के घोरडिहा गांव के बधार में रविवार को ग्यारह हजार वोल्ट के तार टूटकर खेत में गिर जाने से भीषण आग लग गई. इस दौरान खेत में खड़ी सैकड़ों बीघे में लगे गेहूं, चने की फसल के अलावा एक दर्जन लोगों के खलिहान में रखी गेहूं की फसल और पशुचारा जलकर राख हो गया. इस घटना से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बधार से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर खेत में गिर पड़ा. जिससे शॉर्ट सर्किट के चलते डेढ़ दर्जन से अधिक किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई. खेत में आग लगने की खबर सुन ग्रामीण बुझाने दौड़ पड़े. लेकिन तेज पछुआ हवा ने आग में घी का काम किया. देखत-देखते आग आसपास के खेतों में फैल गई.
ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना तत्काल बघैला थानाध्यक्ष कुंजन कुमार को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए. तभी नोखा के पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार भी नोखा थाने से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर पहुंचे. दोनों फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग को आगे बढ़ने से रोक अन्य खेतों में लगी फसल को जलने से बचाया.
'प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा'
नोखा के सीओ ने बताया कि आग से दर्जनभर किसानों को काफी क्षति हुई है. अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मी को क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.