रोहतास: जिला के डेहरी नगर थाना की न्यू एरिया मोहल्ले में विवाहिता की फांसी लगने से मौत हो गई. इस घटना के बाद लड़की के परिवार वालों ने थाना में शिकायत दर्ज किया है. घटना के बारे में परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
इस दौरान मृतिका फातिमा खातून के पिता ने बताया कि ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज को लेकर हमेशा परेशान किया करते थे. लिहाजा दहेज नहीं दिए जाने के कारण बेटी की हत्या कर दी गई. वहीं, उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी डेढ़ साल पहले डेहरी के न्यू एरिया मोहल्ले में इमरान आलम से हुई थी. लेकिन दहेज को लेकर आए दिन प्रताड़ित किया जाता था.
वहीं, इसकी सूचना लड़की ने अपने माता-पिता को भी कई बार दिया था. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता दहेज की मांग पूरी नहीं कर सकते थे. जिसके कारण ससुराल वालों फातिमा खातून को आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे.
डेहरी पुलिस को दी गई सूचना
'बेटी का शव कमरे के अंदर झूलता हुआ मिला. लिहाजा इसकी सूचना डेहरी नगर थाने की पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया.' - रौशन आलम, लड़की के पिता
ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज
वहीं, डेरी नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसमें पति ससुर के अलावा परिवार के कई अन्य सदस्य पर हत्या का आरोप लगाया गया है.