रोहतास(काराकाट): जिले में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गई है. जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों की बैचैनी बढ़ती जा रही है. काराकाट विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित भाकपा माले के प्रत्याशी गांव-गांव जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र के विकास के हर समय आपके बीच रहकर सेवा व विकास कार्य के लिए मौजूद रहूंगा. पहले भी काराकाट विधानसभा क्षेत्र से आपलोगों के आशीर्वाद से जीता था. इस दौरान विकास के कार्य करने का काफी प्रयास किया था लेकिन परिसीमन बदलाव के कारण आपका आशीर्वाद नहीं मिला.
जीत के किया दावा
महागठबंधन प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जनता का जनादेश है. केंद्र व राज्य के गलत नीतियों के कारण जनादेश इनके खिलाफ है. अबकी बार महागठबंधन की सरकार बनना तय है. वहीं क्षेत्र के संझौली, तेनुवां, मोकरी, मझौली, मोतिहारी, जमुहार, बेनसागर, भोपतपुर सहित दर्जनों गांवों में कार्यकर्ताओं के साथ जन सम्पर्क किया.