ETV Bharat / state

रोहतास : चिराग के समर्थन में सड़क पर उतरे लोजपा कार्यकर्ता, फूंका पशुपति पारस का पुतला - लोजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद पशुपति का फूंका पुतला

रोहतास में लोजपा कार्यकर्ताओं ने चिराग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोजपा नेता चंद्रशेखर पासवान के नेतृत्व में सांसद पशुपति पारस का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी भी की गयी.

LJP workers  support of Chirag paswan
LJP workers support of Chirag paswan
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 3:56 PM IST

रोहतास: लोक जनशक्ति पार्टी में चल रहे उथल-पुथल के बीच रोहतास में भी लोजपा कार्यकर्ता (LJP worker) चिराग पासवान के समर्थन (Support for Chirag Paswan) में सड़क पर उतर गए. जिला मुख्यालय सासाराम में लोजपा नेता चंद्रशेखर पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांसद पशुपति पारस (MP Pashupati Paras) का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी भी की.

यह भी पढ़ें - LJP Split Live: पारस गुट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, प्रिंस राज शामिल नहीं, 5 बजे प्रेस कांन्फ्रेंस

लोजपा नेता चंद्रशेखर पासवान ने पशुपति पारस पर पार्टी के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान जी के निधन के अभी कुछ महीना ही बीते हैं और जिस तरह से उनके पुत्र चिराग पासवान के पीठ में उनके ही परिवार के लोग खंजर घोंपने का काम किया है. यह काफी मर्महत करने वाला है.

लोजपा कार्यकर्ताओं ने पशुपति का फूंका पुतला देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान के विरासत पर कब्जा करने की अनैतिक कोशिश की जा रही है. जिसे लोजपा के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. चिराग पासवान को दरकिनार करने की कोशिश करने वाले लोजपा के वैसे सांसदों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि रोहतास जिला की लोक जनशक्ति पार्टी इकाई पूरी तरह से चिराग पासवान के साथ खड़ी है.

यह भी पढ़ें - पशुपति पारस LJP के नए प्रमुख, औपचारिक ऐलान बाकी: चंदन सिंह

गौरतलब है कि, बुधवार को चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चाचा पशुपति पारस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि ये लंबी लड़ाई है. बीच-बीच में अपनी बात रखता रहूंगा. पूरी घटना परेशान करने वाली है. वहीं, इससे पहले मंगलवार को चिराग पासवान ने एलजेपी ( LJP ) कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक करने के बाद बगावत करने वाले अपने चाचा समेत सभी 5 सांसदों को पार्टी से बाहर निकाल दिया.

चिराग पर भड़के चाचा पारस
इधर, चिराग के इस कदम से चाचा पशुपति पारस ( Pashupati Parsa ) भड़क गए हैं. पारस का कहना है कि चिराग ने किस हैसियत से उन्हें और सांसदों को पार्टी से निकाला है? पारस का कहना है कि चिराग को पहले नियम की जानकारी होनी चाहिए. उनका दावा है कि उनको पार्टी से निकालने का अधिकार नहीं है.

ये भी पढ़ें- बगावत! चिराग पासवान में राजनीतिक अनुभव की कमी, इसलिए पशुपति पारस को नेता चुना- महबूब अली कैसर

घर की लड़ाई सड़क पर आई
चाचा पशुपति कुमार पारस द्वारा पार्टी को कब्जा में लिए जाने के बाद रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय पर कब्जा जमाने की कोशिश शुरू कर दी है. पशुपति पारस ने कहा है कि दो-तीन दिन के भीतर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

बताते चलें कि, एलजेपी में मचे सियासी घमासान ( LJP Split ) के बीच आज फैसला हो जाएगा. कि पारस गुट का राष्ट्रीय अध्यक्ष ( LJP National President Election ) कौन होगा. पारस गुट की ओर से राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. पशुपति कुमार पारस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है, 5 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः LJP में टूट! चिराग तले अंधेरा नहीं देख पाए पासवान, सांसदों ने पशुपति को मान लिया 'नेता'

यह भी पढ़ेंः कौन हैं LJP के वो पांचों सांसद जिन्होंने चिराग के खिलाफ की बगावत

यह भी पढ़ेंः नजर लगी पासवान तोरे बंगले पर... चिराग को LJP अध्यक्ष से बेदखल करने की तैयारी

यह भी पढ़ेंः चाचा ने भतीजा को दिया धोखा... पार्टी से बेदखल होंगे LJP प्रमुख चिराग पासवान? आज हो जाएगा फैसला

यह भी पढ़ेंः नीतीश की खूब तारीफ... भतीजे चिराग से भी हमदर्दी, LJP में 'टूट' पर पशुपति और क्या-क्या बोले... सुनिए

यह भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस के विधायकों पर JDU की नजर! मदन मोहन झा बोले- मैं कही नहीं जा रहा

यह भी पढ़ें: चुनौती बेहिसाब! पिता के 'बंगले' पर चाचा की नजर, कैसे बचा पाएंगे चिराग?

रोहतास: लोक जनशक्ति पार्टी में चल रहे उथल-पुथल के बीच रोहतास में भी लोजपा कार्यकर्ता (LJP worker) चिराग पासवान के समर्थन (Support for Chirag Paswan) में सड़क पर उतर गए. जिला मुख्यालय सासाराम में लोजपा नेता चंद्रशेखर पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांसद पशुपति पारस (MP Pashupati Paras) का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी भी की.

यह भी पढ़ें - LJP Split Live: पारस गुट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, प्रिंस राज शामिल नहीं, 5 बजे प्रेस कांन्फ्रेंस

लोजपा नेता चंद्रशेखर पासवान ने पशुपति पारस पर पार्टी के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान जी के निधन के अभी कुछ महीना ही बीते हैं और जिस तरह से उनके पुत्र चिराग पासवान के पीठ में उनके ही परिवार के लोग खंजर घोंपने का काम किया है. यह काफी मर्महत करने वाला है.

लोजपा कार्यकर्ताओं ने पशुपति का फूंका पुतला देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान के विरासत पर कब्जा करने की अनैतिक कोशिश की जा रही है. जिसे लोजपा के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. चिराग पासवान को दरकिनार करने की कोशिश करने वाले लोजपा के वैसे सांसदों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि रोहतास जिला की लोक जनशक्ति पार्टी इकाई पूरी तरह से चिराग पासवान के साथ खड़ी है.

यह भी पढ़ें - पशुपति पारस LJP के नए प्रमुख, औपचारिक ऐलान बाकी: चंदन सिंह

गौरतलब है कि, बुधवार को चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चाचा पशुपति पारस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि ये लंबी लड़ाई है. बीच-बीच में अपनी बात रखता रहूंगा. पूरी घटना परेशान करने वाली है. वहीं, इससे पहले मंगलवार को चिराग पासवान ने एलजेपी ( LJP ) कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक करने के बाद बगावत करने वाले अपने चाचा समेत सभी 5 सांसदों को पार्टी से बाहर निकाल दिया.

चिराग पर भड़के चाचा पारस
इधर, चिराग के इस कदम से चाचा पशुपति पारस ( Pashupati Parsa ) भड़क गए हैं. पारस का कहना है कि चिराग ने किस हैसियत से उन्हें और सांसदों को पार्टी से निकाला है? पारस का कहना है कि चिराग को पहले नियम की जानकारी होनी चाहिए. उनका दावा है कि उनको पार्टी से निकालने का अधिकार नहीं है.

ये भी पढ़ें- बगावत! चिराग पासवान में राजनीतिक अनुभव की कमी, इसलिए पशुपति पारस को नेता चुना- महबूब अली कैसर

घर की लड़ाई सड़क पर आई
चाचा पशुपति कुमार पारस द्वारा पार्टी को कब्जा में लिए जाने के बाद रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय पर कब्जा जमाने की कोशिश शुरू कर दी है. पशुपति पारस ने कहा है कि दो-तीन दिन के भीतर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

बताते चलें कि, एलजेपी में मचे सियासी घमासान ( LJP Split ) के बीच आज फैसला हो जाएगा. कि पारस गुट का राष्ट्रीय अध्यक्ष ( LJP National President Election ) कौन होगा. पारस गुट की ओर से राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. पशुपति कुमार पारस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है, 5 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः LJP में टूट! चिराग तले अंधेरा नहीं देख पाए पासवान, सांसदों ने पशुपति को मान लिया 'नेता'

यह भी पढ़ेंः कौन हैं LJP के वो पांचों सांसद जिन्होंने चिराग के खिलाफ की बगावत

यह भी पढ़ेंः नजर लगी पासवान तोरे बंगले पर... चिराग को LJP अध्यक्ष से बेदखल करने की तैयारी

यह भी पढ़ेंः चाचा ने भतीजा को दिया धोखा... पार्टी से बेदखल होंगे LJP प्रमुख चिराग पासवान? आज हो जाएगा फैसला

यह भी पढ़ेंः नीतीश की खूब तारीफ... भतीजे चिराग से भी हमदर्दी, LJP में 'टूट' पर पशुपति और क्या-क्या बोले... सुनिए

यह भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस के विधायकों पर JDU की नजर! मदन मोहन झा बोले- मैं कही नहीं जा रहा

यह भी पढ़ें: चुनौती बेहिसाब! पिता के 'बंगले' पर चाचा की नजर, कैसे बचा पाएंगे चिराग?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.