रोहतास: बिहार के रोहतास में गांजे की बड़ी खेप बरामद (Large Consignment of Ganja Recovered in Rohtas) हुई है. दरीगांव थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर महरनियां गांव के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लग्जरी कार से एक क्विंटल 46 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं पुलिस को देख लग्जरी कार छोड़ तस्कर भाग गए. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- कंटेनर में लाया जा रहा था 80 लाख का गांजा, त्रिपुरा से आ रही इस बड़ी खेप को पुलिस ने ऐसे पकड़ा
भारी मात्रा में गांजा बरामद: मिली जानकारी के अनुसार दरिगांव थाना को सूचना मिली कि डिहरी के तरफ से एक कार में गांजा छिपाकर बनारस की ओर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने महरानियां के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान एक बोलेरो कार पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगी. जिसे पकड़ लिया गया. लेकिन कार में सवार दो लोग कार छोड़कर मौके से भाग निकले. पुलिस ने कार की डिक्की तथा सीट की जब तलाशी ली तो नीचे से गांजा के पैकेट की बड़ी खेप बरामद किया. जिसमें कुल एक क्विंटल 46 किलो गांजा मिला जो 15 अलग-अलग पैकेट में बंद कर ले जाया जा रहा था.
रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि, ''पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर ही कार्रवाई की गयी है. बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. साथ ही तस्कर की पहचान कर ली गई है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसमें गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं, पुलिस उनतक पहुंचने की कोशिश करेगी.''
ये भी पढ़ें- नेपाल के रास्ते बिहार में नशीले पदार्थों की तस्करी, SSB ने 60 KG गांजा के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP