ETV Bharat / state

डॉक्टर की फटकार से अबॉर्शन कराने आए दंपति ने बदली सोच, कहा- बच्ची को देंगे जन्म, बनाएंगे डॉक्टर - आरती कुमारी

डॉक्टर तुरंत दंपति की मंशा भांप गई और दोनों पति-पत्नी को डॉक्टर ने फटकार लगाना शुरू कर दिया. वहीं, जब डॉक्टर नीलम ने प्रस्ताव दिया कि अगर तुम्हें चौथी बार भी बेटी जन्म होगी, तब बेटी को मुझे दे देना, मैं उसे पढ़ा-लिखाकर अपने जैसा डॉक्टर बनाऊंगी.

अबॉर्शन कराने आए दंपत्ति की बदली सोच
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 2:40 PM IST

रोहतास: एक तरफ जहां आज बेटियां आसमान की बुलंदियां छू रही हैं. बेटियां कल्पना चावला, पीटी ऊषा, मैरीकॉम और पीवी सिंधु बन रही हैं. वहीं, आज भी कई बच्चे गर्भ में सुरक्षित नहीं हैं, भ्रूण हत्याएं हो रही हैं. लेकिन बिहार के डेहरी की महिला चिकित्सक के प्रयास से गर्भ में पल रही एक जान जाते-जाते बची. अब परिवार आने वाले संतान को जन्म देकर डॉक्टर बनाने की बात कह रहा है.

family
अबॉर्शन कराने आए दंपत्ति

चौथी लड़की होने का डर सताने लगा
दरअसल झारखंड के पलामू स्थित पाटन जिला के बिशनपुर गांव के रहने वाले राजीव रंजन की शादी 2012 में आरती कुमारी से हुई थी. शादी के बाद से आरती की तीन बेटियां 5 साल की अमृता, 3 साल की जूही और डेढ़ साल की पूजा हुई. फिर जब इस बार आरती गर्भवती हुई तो उसे चौथी लड़की होने का डर सताने लगा. कहीं से जांच में पता चला कि उसे इस बार भी बच्ची ही होगी, एक तो परिवार वालों का दबाव ऊपर से गरीबी आरती को लगा कि इससे बेहतर है कि गर्भ गिरा ही दिया जाए.

rajiv ranjan
आरती के पति राजीव रंजन

डॉक्टर ने लगाई फटकार
यही सोच लेकर वो अपनी बहन के साथ डेहरी में डॉक्टर नीलम के यहां अबॉर्शन कराने पहुंची. लेकिन जैसे ही दोनों पति-पत्नी महिला चिकित्सक के चेंबर में पहुंचे. डॉक्टर तुरंत दंपति की मंशा भांप गई और दोनों पति-पत्नी को डॉक्टर ने फटकार लगाना शुरू कर दिया. वहीं, जब डॉक्टर नीलम ने प्रस्ताव दिया कि अगर तुम्हें चौथी बार भी बेटी जन्म होगी, तब बेटी को मुझे दे देना, मैं उसे पढ़ा-लिखाकर अपने जैसा डॉक्टर बनाऊंगी.

dr nilam
डॉक्टर नीलम

'मैं भटक गया था'
लेडी डॉक्टर के इस प्रस्ताव से गर्भपात कराने आया यह परिवार सन्न रह गया और अपना इरादा बदल दिया. जिसके बाद इस परिवार ने निर्णय लिया कि अब चौथे बच्चे के रूप में लड़की को जन्म देंगे और उसे डॉक्टर बनाएंगे. आरती के पति राजीव रंजन कहते हैं कुछ देर के लिए मैं भटक गया था. लेकिन डॉक्टर की सलाह ने एक नई जिंदगी दी है. किसी भी सूरत में आरती के गर्भ में पल रहे बच्चे को मैं स्वीकार करूंगा.

अबॉर्शन कराने आए दंपत्ति की बदली सोच

राष्ट्र निर्माण में भी बेटियों की अहम भूमिका
बहरहाल, आज बेटी आसमान की बुलंदियां छू रही हैं. महिलायें कई क्षेत्रों में पुरुषों से कहीं आगे निकल चुकी हैं. परिवार का भरण-पोषण ही नहीं राष्ट्र निर्माण में भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही हैं. ऐसे में आज भी गर्भ में पल रहे बच्चे अगर सुरक्षित नहीं हैं, तो यह हमारे सभ्य समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.

रोहतास: एक तरफ जहां आज बेटियां आसमान की बुलंदियां छू रही हैं. बेटियां कल्पना चावला, पीटी ऊषा, मैरीकॉम और पीवी सिंधु बन रही हैं. वहीं, आज भी कई बच्चे गर्भ में सुरक्षित नहीं हैं, भ्रूण हत्याएं हो रही हैं. लेकिन बिहार के डेहरी की महिला चिकित्सक के प्रयास से गर्भ में पल रही एक जान जाते-जाते बची. अब परिवार आने वाले संतान को जन्म देकर डॉक्टर बनाने की बात कह रहा है.

family
अबॉर्शन कराने आए दंपत्ति

चौथी लड़की होने का डर सताने लगा
दरअसल झारखंड के पलामू स्थित पाटन जिला के बिशनपुर गांव के रहने वाले राजीव रंजन की शादी 2012 में आरती कुमारी से हुई थी. शादी के बाद से आरती की तीन बेटियां 5 साल की अमृता, 3 साल की जूही और डेढ़ साल की पूजा हुई. फिर जब इस बार आरती गर्भवती हुई तो उसे चौथी लड़की होने का डर सताने लगा. कहीं से जांच में पता चला कि उसे इस बार भी बच्ची ही होगी, एक तो परिवार वालों का दबाव ऊपर से गरीबी आरती को लगा कि इससे बेहतर है कि गर्भ गिरा ही दिया जाए.

rajiv ranjan
आरती के पति राजीव रंजन

डॉक्टर ने लगाई फटकार
यही सोच लेकर वो अपनी बहन के साथ डेहरी में डॉक्टर नीलम के यहां अबॉर्शन कराने पहुंची. लेकिन जैसे ही दोनों पति-पत्नी महिला चिकित्सक के चेंबर में पहुंचे. डॉक्टर तुरंत दंपति की मंशा भांप गई और दोनों पति-पत्नी को डॉक्टर ने फटकार लगाना शुरू कर दिया. वहीं, जब डॉक्टर नीलम ने प्रस्ताव दिया कि अगर तुम्हें चौथी बार भी बेटी जन्म होगी, तब बेटी को मुझे दे देना, मैं उसे पढ़ा-लिखाकर अपने जैसा डॉक्टर बनाऊंगी.

dr nilam
डॉक्टर नीलम

'मैं भटक गया था'
लेडी डॉक्टर के इस प्रस्ताव से गर्भपात कराने आया यह परिवार सन्न रह गया और अपना इरादा बदल दिया. जिसके बाद इस परिवार ने निर्णय लिया कि अब चौथे बच्चे के रूप में लड़की को जन्म देंगे और उसे डॉक्टर बनाएंगे. आरती के पति राजीव रंजन कहते हैं कुछ देर के लिए मैं भटक गया था. लेकिन डॉक्टर की सलाह ने एक नई जिंदगी दी है. किसी भी सूरत में आरती के गर्भ में पल रहे बच्चे को मैं स्वीकार करूंगा.

अबॉर्शन कराने आए दंपत्ति की बदली सोच

राष्ट्र निर्माण में भी बेटियों की अहम भूमिका
बहरहाल, आज बेटी आसमान की बुलंदियां छू रही हैं. महिलायें कई क्षेत्रों में पुरुषों से कहीं आगे निकल चुकी हैं. परिवार का भरण-पोषण ही नहीं राष्ट्र निर्माण में भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही हैं. ऐसे में आज भी गर्भ में पल रहे बच्चे अगर सुरक्षित नहीं हैं, तो यह हमारे सभ्य समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.

Intro:desk bihar
report_ravi_kumar_sasaram
slug _
bh_roh_01_bhrun_htyaa_bh10023



एक तरफ जहां आज बेटियां आसमान की बुलंदियां छू रही हैं कल्पना चावला पीटी ऊषा मैरीकॉम और पीवी सिंधु बन रही हैं वहीं आज भी कई बच्चे गर्भ में सुरक्षित नहीं है भ्रूण हत्याएं हो रही हैं लेकिन बिहार के डेहरी की महिला चिकित्सक के प्रयास से गर्भ मे पल रहे एक जान जाते-जाते बची अब यह परिवार आने वाले संतान को जन्म देकर डॉक्टर बनाने की बात कह रहा है


Body:दरअसल झारखंड के पलामू स्थिति पाटन जिला के बिशनपुर गांव के रहने वाले राजीव रंजन की शादी 2012 में आरती कुमारी से हुई थी शादी के बाद से आरती की तीन बेटियां 5 साल की अमृता 3 साल की जूही और डेढ़ साल की पूजा हुई फिर जब इस बार गर्भवती हुई तो उसे चौथी बच्ची होने का डर सताने लगा कही से जांच में पता चला कि उसे इस बार भी बच्ची ही होगी एक तो परिवार वालों का दबाव ऊपर से गरीबी आरती को लगा कि इससे बेहतर है कि गर्भ गिरा ही दिया जाए

यही सोच लेकर वह अपनी बहन के साथ डेहरी में डॉक्टर नीलम के यहां अबॉर्शन कराने पहुंची लेकिन जैसे ही दोनों पति-पत्नी महिला चिकित्सक के चेंबर में पहुंची वह तुरंत भाप गई और दोनों पति-पत्नी को डॉक्टर ने फटकार लगाना शुरू कर दिया वही जब डॉक्टर नीलम ने प्रस्ताव दिया कि अगर तुम्हें चौथी बार भी बेटी जन्म होगी इस बेटी को मुझे दे देना मैं उसे पढ़ा लिखा कर अपने जैसा डॉक्टर बनाऊंगी

लेडी डॉक्टर के इस प्रस्ताव से गर्भपात कराने आया यह परिवार सन्न रह गया और अपना इरादा बदल लिया जिसके बाद इस परिवार ने निर्णय लिया कि अब चौथे बच्ची के रूप में लड़की को जन्म देगी और उसे डॉक्टर बनाएगी आरती के पति राजीव रंजन कहते हैं कुछ देर के लिए मैं भटक गया था लेकिन डॉक्टर की सलाह ने एक नई जिंदगी दी है किसी भी सूरत हाल में आरती के गर्भ में पल रहे बच्चे को मैं स्वीकार करूंगा


Conclusion:बहरहाल आज बेटी आसमान की बुलंदियां छू रही कई क्षेत्रों में पुरुषों से कहीं आगे निकल चुकी हैं परिवार का भरण पोषण ही नहीं राष्ट्र निर्माण में भी अपनी भूमिका के निर्वहन कर रही हैं ऐसे में आज भी गर्भ में पल रहे बच्चे को सुरक्षित नहीं है तो हमारे सभ्य समाज के लिए दुर्भाग्य है

बाइट -रेखा देवी ( आरती की बहन )
बाइट - राजीव रंजन पति

बाइट डॉक्टर नीलम लेडी डॉक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.