बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : रोहतास जिले के अंतर्गत आने वाली काराकाट विधानसभा सीट पर कभी भाकपा (माले) ने जीत की हैट्रिक लगाई थी. वर्तमान में ये सीट आरजेडी के पास है. लेकिन महागठबंधन ने सीट शेयरिंग के तहत, इस बार सीपीआई को यहां से टिकट दिया है.
- 2011 की जनगणना के अनुसार, काराकाट की जनसंख्या 4 लाख 35 हजार 470 है.
- 88.87% आबादी ग्रामीण और 11.13 % आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है.
- कुल आबादी में SC 17.61% और ST 0.18% अनुपात में हैं.
इस बार के चुनाव की बात करें तो काराकाट से 13 उम्मीदवार अपनी जीत की हुंकार भर रहे हैं. महागठबंधन की ओर से सीपीआई (माले), एनडीए से बीजेपी के अलावा जाप और आरएलएसपी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
-
खूब बरसी भाजपा, फिर भी चिराग बोलते रहे- मैं हूं मोदी का 'हनुमान'https://t.co/FxEE6VYPdV
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">खूब बरसी भाजपा, फिर भी चिराग बोलते रहे- मैं हूं मोदी का 'हनुमान'https://t.co/FxEE6VYPdV
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020खूब बरसी भाजपा, फिर भी चिराग बोलते रहे- मैं हूं मोदी का 'हनुमान'https://t.co/FxEE6VYPdV
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020
पार्टी | उम्मीदवार |
बीजेपी | राजेश्वर राज |
सीपीआई (माले) | अरुण सिंह |
जाप | उमेश कुमार |
आरएलएसपी | मालती सिंह |