रोहतास: सीएए पर हो रहे विरोध को सरकार लगातार लोगों को समझाने में लगी है. बीजेपी से लेकर जेडीयू के नेता भी इस काम में जुटे हैं. एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची जेडीयू नेता और महिला आयोग की सदस्य रजिया कामिल अंसारी ने कहा कि जब तक बिहार में सीएम नीतीश कुमार हैं तब तक अल्पसंख्यकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
'जनता को घबराने की जरुरत नहीं'
जेडीयू नेता रजिया ने कहा कि फिलहाल एनआरसी अभी लागू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि जहां तक बात सीएए की है तो बिहार की जनता को इससे घबराने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस कानून के जरिए महज भ्रम फैलाया जा रहा है. इससे किसी देशवासी को कोई लेना-देना नहीं है.
कयूम अंसारी की 47वीं पुण्यतिथि
बता दें कि रोहतास में अब्दुल कयूम अंसारी की 47वीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें जेडीयू नेता और महिला आयोग की सदस्य रजिया कामिल अंसारी पहुंची थी. जहां उन्होंने ये बातें कही.