रोहतास: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जन अधिकार पार्टी ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस क्रम में जाप के जिलाध्यक्ष लाल साहब ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सासाराम में अहम बैठक की.
सभी सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
इस दौरान जाप जिलाध्यक्ष लाल साहब ने रोहतास जिले में सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कहा. साथ ही पार्टी का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जन अधिकार पार्टी रोहतास के सभी विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.
नेताओंं को सौंंपी गई नई जिम्मेदारी
जिलाध्यक्ष लाल साहब ने कहा कि हमारे नेता पप्पू यादव के कार्यों को देख कर लोग काफी प्रभावित हैं. लोगों का सहयोग हमें रोहतास जिले के अलावा अन्य जिलों में भी देखने को मिल रहा है. वहीं, बैठक के दौरान जन अधिकार पार्टी ने जिले के सभी प्रखंडों में नेताओंं को अहम जिम्मेदारी सौंंपी गई. इस दौरान राजपूत प्रखंड की प्रमुख अनीता यादव भी मौजूद रहीं. इन्होंने चंद दिनों पहले ही जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.