ETV Bharat / state

डालमियानगर नगर परिषद में भ्रष्टाचार के खिलाफ JAP ने खोला मोर्चा, कहा- 'मांग नहीं हुई पूरी तो करेंगे चक्का जाम' - Rohtas News

JAP Leader Protest in Rohtas: रोहतास के डालमियानगर नगर परिषद में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ जाप नेता ने मोर्चा खोल दिया है. समीर कुमार ने कहा है कि उनकी मांगे अगर पूरी नहीं हुई तो वो आग चक्का जाम करेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 11:02 AM IST

भ्रष्टाचार के खिलाफ जाप नेता ने खोला मोर्चा

रोहतास: बिहार के रोहतास में डेहरी डालमियानगर नगर परिषद में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ जाप नेता ने कई मांगें रखी हैं. इसे लेकर उन्होंने एक दिवसीय धरना भी दिया. दअरसल कार्यालय परिसर में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद डेहरी-डालमियानगर क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया.

जाप नेता रखी कई मांग: प्रदर्शन के दौरान जाप नेता ने पुराने दर पर होल्डिंग टैक्स लागू करने एवं फुटपाथ के दुकानदारों के लिए वेंडर जोन के निर्माण की मांग की है. मौके पर लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जाप नेता समीर कुमार ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की तरह झूठे वादे करके जनता का वोट नगर परिषद के चुनाव में भी लिया गया. जनता से किए गए वादों में से एक भी वादा अबतक पूरा नहीं किया गया है.

"डेहरी-डालमियानगर क्षेत्र की जनता इस आशा में बैठी रही कि उन्हें होल्डिंग टैक्स में राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर प्राइवेट एजेंसियों द्वारा चौगुने दर पर होल्डिंग टैक्स वसूलने का कार्य निरन्तर जारी है."- समीर दुबे, नेता, जाप

नगर परिषद पर उदासीनता का आरोप: उन्होंने आगे फुटपाथ दुकानदारों के प्रति नगर परिषद पर उदासीनता का आरोप लगाया है. इसे लेकर कहा कि क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में सरकारी जमीन उपलब्ध होने के बावजूद भी नगर परिषद ने अबतक वेंडर जोन बनाने का कार्य शुरू नहीं किया है. आए-दिन फुटपाथ दुकानदारों को प्रशासन द्वारा तंग किया जाता है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द उपरोक्त दोनों विषयों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी तेज, डेहरी SDM ने EVM-VVPAT प्रदर्शन केंद्र का किया शुभारंभ

भ्रष्टाचार के खिलाफ जाप नेता ने खोला मोर्चा

रोहतास: बिहार के रोहतास में डेहरी डालमियानगर नगर परिषद में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ जाप नेता ने कई मांगें रखी हैं. इसे लेकर उन्होंने एक दिवसीय धरना भी दिया. दअरसल कार्यालय परिसर में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद डेहरी-डालमियानगर क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया.

जाप नेता रखी कई मांग: प्रदर्शन के दौरान जाप नेता ने पुराने दर पर होल्डिंग टैक्स लागू करने एवं फुटपाथ के दुकानदारों के लिए वेंडर जोन के निर्माण की मांग की है. मौके पर लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जाप नेता समीर कुमार ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की तरह झूठे वादे करके जनता का वोट नगर परिषद के चुनाव में भी लिया गया. जनता से किए गए वादों में से एक भी वादा अबतक पूरा नहीं किया गया है.

"डेहरी-डालमियानगर क्षेत्र की जनता इस आशा में बैठी रही कि उन्हें होल्डिंग टैक्स में राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर प्राइवेट एजेंसियों द्वारा चौगुने दर पर होल्डिंग टैक्स वसूलने का कार्य निरन्तर जारी है."- समीर दुबे, नेता, जाप

नगर परिषद पर उदासीनता का आरोप: उन्होंने आगे फुटपाथ दुकानदारों के प्रति नगर परिषद पर उदासीनता का आरोप लगाया है. इसे लेकर कहा कि क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में सरकारी जमीन उपलब्ध होने के बावजूद भी नगर परिषद ने अबतक वेंडर जोन बनाने का कार्य शुरू नहीं किया है. आए-दिन फुटपाथ दुकानदारों को प्रशासन द्वारा तंग किया जाता है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द उपरोक्त दोनों विषयों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी तेज, डेहरी SDM ने EVM-VVPAT प्रदर्शन केंद्र का किया शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.