रोहतास: जिला में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि जिस इलाके में कोरोना वायरस के नए संक्रमित पाए जाएंगे. वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा.
इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जाएगी. वहीं, संक्रमित मरीजों के ट्रेवल हिस्ट्री भी निकाली जाएगी. गौरतलब है कि वायरस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की छुट्टी अगले आदेश तक के लिए स्थगित की गयी है.
ये भी पढ़ें: शोपियां मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, जवान शहीद
सिविल सर्जन ने बताया कि बड़े पैमाने पर रोहतास जिला में कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. इसके अलावे नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी के साथ लोगों की जांच कर रही है. रोहतास में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामले 6983 पहुंच गए हैं. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है.