रोहतास: बिहार के रोहतास में हर्ष फायरिंग (Harsh Firing In Rohtas) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. शादी समारोह से लेकर तमाम आयोजन में सरेआम हथियार लहराना और फायरिंग करना स्टेटस सिंबल बन गया है. इसी कड़ी में एक तिलक समारोह में आयोजित डांस के दौरान एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. जिसमें नर्तकी की गोली लगने से मौत हो गई. यह घटना दरिगांव थाना क्षेत्र की कोटा इलाके की है.
ये भी पढ़ें- Jehanabad Crime News: ठेकेदार पर अंधाधुंध फायरिंग, पेट और सिर में गोली लगने से मौत
"गांव में तिलक समारोह था. वहीं डांस का प्रोग्राम करने आई थी. इसी बीच गोली लगने से डांसर की मौत हो गई"- नन्दू नटराज ,मृतक के परिजन
गोली लगने से बार डांसर की मौत: दरिगांव थाना क्षेत्र के कोटा गांव में एक तिलक समारोह के दौरान नर्तकी की गोली लगने से मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोटा गांव मे चंद्रदीप महतो के बेटे मुन्ना महतो का तिलक समारोह था. उसी तिलक समारोह में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा निवासी चांदनी कुमारी अपना कार्यक्रम करने पहुंची थी. जैसे ही उन नृत्य करने वाली युवतियों का डांस शुरू हुआ. वैसे ही एक युवक उनलोगों के पास जाने की कोशिश करने लगा. उसी समय स्टेज पर जाकर ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगा. उसी गोली से नृत्य करने वाली चांदनी की मौत हो गई.
डॉक्टर ने की मौत की पुष्टि: घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोग वहां से उसे सदर अस्पताल लेकर चले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही दरिगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है.