रोहतासः पुलिस ने निशि उर्फ गुड़िया हत्या मामले (woman murder case in rohtas) में बड़ा खुलासा किया है. बीती रात डेहरी इलाके के NH-2 पर शंभु बीघा के पास इस मामले के मुख्य आरोपी सहित चार अपराधी को गिरफ्तार (Accused Arrested In Woman Murder Case) कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए गए.
ये भी पढ़ेंः रोहतास में महिला की गोली मारकर हत्या, NH-2 से बरामद हुआ शव
रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) के मुताबिक हत्या की वारदात के बाद पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया था. इस घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कांड में शामिल अपराधी अपने घर में छुपे हुए हैं.
स्पेशल टीम ने कार्रवाई के दौरान हत्याकांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. एसपी आशीष भारती ने बताया कि हत्या के पीछे पैसे के लेन देन की बात सामने आई है. चारों आरोपी सासाराम के रहने वाले है.
ये भी पढ़ेंः भोजपुर में इंटर के छात्र की गोली मारकर हत्या, विकास के दोस्तों को तलाश रही पुलिस
एसपी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी अरेस्ट कर लिया जाएगा. छापेमारी दल में शामिल पुलिस टीम को भी पुरस्कृत भी किया जाएगा. बताते चलें कि बीते 25 नवंबर को निशु कुमारी उर्फ गुड़िया की डेहरी मुफस्सिल इलाके के शंभू बीघा के समीप जीटी रोड पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
महिला अपने घर से बोलकर निकली थी कि वो महिला समूह की मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रही है. महिला धनकाढा के सुनील सिंह की पत्नी थी. जो सासाराम में अपने मायके में रह रही थी. इस मामले में महेश कुमार, धनजी कुमार और धीरज कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.