रोहतास: सासाराम के एसडीपीओ लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि नेशनल हाईवे दो पर पिछले कई दिनों से लूट की घटना काफी बढ़ गई थी. इन पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद की जा रही है कि आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.
पुलिस को अपराधी दे रहे थे चुनौती
कुछ दिनों पहले दरिगांव थाना क्षेत्र के महरानियां गांव के पास अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था. पुसौली से डेहरी माल लोडिंग के बहाने ले जा रहे बोलेरो पिकअप को अपराधियों ने लूट कर पुलिस को चुनौती दे डाली थी. जिसके बाद से ही पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी.
पांच बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
सासाराम एसडीपीओ लक्ष्मण प्रसाद के निर्देश के बाद शिवसागर और चेनारी के सर्किल इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवसागर थाना के टेकारी गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 5 बदमाशों को पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.