रोहतास: जिले में पैक्स चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस दौरान पंचायत स्तर पर लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया. वहीं मतदान के समय बूथों पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया.
जिले में पैक्स चुनाव को 5 चरणों में सम्पन्न किया जाएगा. जिसमें से पहले चरण का चुनाव सोमवार को सम्पन्न हो गया. इसमें जिले के 3 प्रखंडों सासाराम, शिवसागर और कोचस में मतदान किया गया.
![रोहतास पैक्स चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ssm-pax-blok-byte-2019-7203541_09122019174705_0912f_1575893825_567.jpg)
चुनाव बूथों पर कड़ी सुरक्षा
चुनाव के दौरान सासाराम प्रखंड में कुल 31 हजार 17 सौ 2 मतदाता शामिल हुए, वहीं शिवसागर प्रखंड में 31 हजार 2सौ 1 मतदाता शामिल हुए. जबकि कोचस प्रखंड में 28 हजार 5 सौ 38 मतदाताओं ने हिस्सा लिया. चुनाव में प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई.
4 चरणों के चुनाव बाकी
बता दें कि जिले में 783 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं पूरे पैक्स चुनाव में कुल 47 लाख 36हजार 60 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. पैक्स चुनाव के बाकी 4 चरणों में तकरीबन 17 प्रखंडों में चुनाव कराया जाएगा.