रोहतास: बिहार के रोहतास (Rohtas) में धनतेरस को लेकर जहां बाजार में चहल पहल है. वहीं, जिला मुख्यालय सासाराम स्थित नगर थाना क्षेत्र के धर्मशाला चौक के पास पैसे के लेन देन को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद में फायरिंग (Firing) का मामला सामने आया है. इस गोलीबारी के दौरान दो लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- रेल ट्रैक पर बैठकर धरना दे रहा था शख्स.. हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच GRP ने किया गिरफ्तार
इधर, घटना के बाद भीड़-भाड़ वाले इलाके में लोगों ने फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में अपराधी खंभे से बंधा हुआ है. इसके बावजूद लोग उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं.
दरअसल, इस विवाद के बाद पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि दुकान पर कुछ ग्राहक खरीदी करने के लिए आए थे, पैसा मांगने पर वो आनाकानी करने लगे. विवाद बढ़ने के बाद ग्राहकों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में गोली लगने से दुकानदार सहित दो लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को घर भेज दिया गया. वहीं, फायरिंग करके भाग रहे युवकों में से लवकुश यादव नामक एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. आरोपियों को लोगों ने दुकान के खंभे से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें- चाचा की जमीन के लिए भतीजे ने 90 हजार देकर करा दिया कत्ल, 2 कॉन्ट्रेक्ट किलर सहित आरोपी गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक लवकुश कुमार डिलिया मोहल्ले का रहने वाला बताया जाता है. एसपी जैन कॉलेज के पास उसकी पान की दुकान है. फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.