ETV Bharat / state

Rohtas News: नहर किनारे गए युवक लापता, परिजनों को डूबने से मौत की आशंका, खोजबीन की मांग को लेकर प्रदर्शन - Etv Bharat Bihar

बिहार के रोहतास में युवक की डूबने से मौत की आशंका में परिजनों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया. इस दौरान परिजनों ने नहर के पानी को रोककर युवक की खोजबीन की मांग की. गोताखोर की टीम खोजबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में नहर किनारे गए युवक लापता
रोहतास में नहर किनारे गए युवक लापता
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 7:26 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में नहर किनारे युवक की बाइक और मोबाइल बरामद की गई. जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने नहर में डूबने से मौत की आशंका जताते हुए खोजबीन की मांग की. परिजनों ने नहर में पानी बंद कराने की मांग को लेकर सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. घटना जिले के सोन नदी के पश्चिमी कैनाल में हदहदवा पुल के पास की बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Rohtas News: मोबाइल बना जान का दुश्मन, इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में सोन नदी में डूबा युवक

रोहतास में डूबने से युवक की मौत की आशंकाः लापता युवक की पहचान मनेरी बिगहा गांव का निवासी 22 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार युवक गैराज में इलेक्ट्रीक मिस्त्री का काम करता है. शुक्रवार को पहलेजा मोड़ स्थित गैराज से काम खत्म कर नहर किनारे गया हुआ था. नहर के पास से युवक की गाड़ी और मोबाइल बरामद की गई. परिजनों ने पुलिस से नहर में युवक की खोजबीन करने की मांग की. इसके बाद लोगों पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे.

"कल से भाई नहर में डूबा है. नहर बंद कराने के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. मौत की संभावना को लेकर प्रशासन से नहर बंद करके गोताखोर के सहारे खोजबीन की मांग की गयी है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है." -मृतक का भाई

युवक की खोजबीन में जुटे गोताखोरः इधर, सूचना पर पहुंची डेहरी सीओ अनामिका कुमारी ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. सीओ ने गोताखोर को बुलाकर नहर में युवक की तलाश कवा रही है, लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चला. सीओ ने बताया कि टीम युवक की खोजबीन का प्रयास कर रही है.

"परिजनों से डूबने की जानकारी के बाद स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया है. एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है. प्रशासन खोजबीन की प्रयास में लगी हुई है. पुलिस प्रशासन के सहयोग से सड़क मार्ग को चालू करा दिया गया है." -अनामिका कुमारी, डेहरी सीओ

रोहतासः बिहार के रोहतास में नहर किनारे युवक की बाइक और मोबाइल बरामद की गई. जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने नहर में डूबने से मौत की आशंका जताते हुए खोजबीन की मांग की. परिजनों ने नहर में पानी बंद कराने की मांग को लेकर सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. घटना जिले के सोन नदी के पश्चिमी कैनाल में हदहदवा पुल के पास की बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Rohtas News: मोबाइल बना जान का दुश्मन, इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में सोन नदी में डूबा युवक

रोहतास में डूबने से युवक की मौत की आशंकाः लापता युवक की पहचान मनेरी बिगहा गांव का निवासी 22 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार युवक गैराज में इलेक्ट्रीक मिस्त्री का काम करता है. शुक्रवार को पहलेजा मोड़ स्थित गैराज से काम खत्म कर नहर किनारे गया हुआ था. नहर के पास से युवक की गाड़ी और मोबाइल बरामद की गई. परिजनों ने पुलिस से नहर में युवक की खोजबीन करने की मांग की. इसके बाद लोगों पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे.

"कल से भाई नहर में डूबा है. नहर बंद कराने के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. मौत की संभावना को लेकर प्रशासन से नहर बंद करके गोताखोर के सहारे खोजबीन की मांग की गयी है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है." -मृतक का भाई

युवक की खोजबीन में जुटे गोताखोरः इधर, सूचना पर पहुंची डेहरी सीओ अनामिका कुमारी ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. सीओ ने गोताखोर को बुलाकर नहर में युवक की तलाश कवा रही है, लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चला. सीओ ने बताया कि टीम युवक की खोजबीन का प्रयास कर रही है.

"परिजनों से डूबने की जानकारी के बाद स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया है. एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है. प्रशासन खोजबीन की प्रयास में लगी हुई है. पुलिस प्रशासन के सहयोग से सड़क मार्ग को चालू करा दिया गया है." -अनामिका कुमारी, डेहरी सीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.