ETV Bharat / state

रोहतास: बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत - बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मौत

खेत में काम कर वापस लौट रहे एक किसान की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. वहीं, ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

farmer died due to electric wire grip in rohtas
किसान की मौत से परिजनों में मातम का माहौल
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:43 PM IST

रोहतास: जिले के संझौली प्रखंड के उसरा गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से एक किसान मनोज कुमार की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का महौल है. वहीं, ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर बिजली विभाग पर आरोप लगाया है.

बताया जाता है कि मृतक किसान मनोज कुमार अपने खेतों में काम करने के बाद वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान वो किसी काम से बिजली के पोल के पास चला गया. जिससे वो पोल के पास गिरे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन और ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए संझौली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
इस घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही मनोज कुमार की आज जान चली गई. समय रहते अगर बिजली विभाग ऐसे बिजली के खंभे और तारों को ठीक कर देता तो मनोज की जान नहीं जाती.

मुआवजे की मांग
किसान की मौत के बाद ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि मनोज कुमार अपने घर के इकलौते कमाने वाले थे. उसके 4 बच्चे हैं, जिसका भरण पोषण कैसे किया जाएगा. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया.

रोहतास: जिले के संझौली प्रखंड के उसरा गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से एक किसान मनोज कुमार की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का महौल है. वहीं, ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर बिजली विभाग पर आरोप लगाया है.

बताया जाता है कि मृतक किसान मनोज कुमार अपने खेतों में काम करने के बाद वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान वो किसी काम से बिजली के पोल के पास चला गया. जिससे वो पोल के पास गिरे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन और ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए संझौली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
इस घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही मनोज कुमार की आज जान चली गई. समय रहते अगर बिजली विभाग ऐसे बिजली के खंभे और तारों को ठीक कर देता तो मनोज की जान नहीं जाती.

मुआवजे की मांग
किसान की मौत के बाद ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि मनोज कुमार अपने घर के इकलौते कमाने वाले थे. उसके 4 बच्चे हैं, जिसका भरण पोषण कैसे किया जाएगा. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.