ETV Bharat / state

रोहतास: मृतक के परिजनों को मिली चार लाख की सहायता राशि, मां बोली- 'बेटा तो लौट कर नहीं आएगा न'

छठ पर्व के दौरान सोन नदी में नहाने कोे दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. इसके बाद डीएम के निर्देश से सीओ से मृतक के परिजन को आपदा राहत कोष से चार लाख की सहायता राशि प्रदान किया.

author img

By

Published : Nov 8, 2019, 11:03 AM IST

disaster relief

रोहतास: जिले के सोन नदी में छठ पर्व के दूसरे दिन नहाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई थी. इसके बाद आहत परिजनों को डीएम के निर्देश पर आपदा राहत कोष से चार लाख की सहायता राशि दी गई.वहीं, डेहरी के सीओ गुलाम शाहिद ने मृतक बच्चे के परिजनों को चार लाख की सहायता राशि प्रदान किया.

नदी में डूबने से हुई थी मौत
बताया जाता है कि डेहरी के न्यू एरिया के रहने वाले नंदलाल गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ छठ पर्व मनाने सोन नदी के शिवगंज घाट गए थे. इसी दौरान उनका 11 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सोन नदी में जाकर नहाने लगा और वह अचानक डूब गया. इसके बाद पुलिस ने उसका शव शिवगंज घाट से बरामद किया. वहीं, मृतक का पूरा परिवार में मातम का माहौल है.

परिजनों को मिला चार लाख की सहायता राशि

परिजन को दिया गया सहायता राशी
बता दें कि डीएम के निर्देश पर सीओ गुलाम शाहिद ने मृतक के घर जाकर सहायता राशि प्रदान की. परिजनों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से चार लाख की सहायता राशि दी गई है. साथ ही जमीन भी मुहैया कराने की बात कही गई है. वहीं, सीओ गुलाम शाहिद ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए की राशि मुहैया कराई गई है.

रोहतास: जिले के सोन नदी में छठ पर्व के दूसरे दिन नहाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई थी. इसके बाद आहत परिजनों को डीएम के निर्देश पर आपदा राहत कोष से चार लाख की सहायता राशि दी गई.वहीं, डेहरी के सीओ गुलाम शाहिद ने मृतक बच्चे के परिजनों को चार लाख की सहायता राशि प्रदान किया.

नदी में डूबने से हुई थी मौत
बताया जाता है कि डेहरी के न्यू एरिया के रहने वाले नंदलाल गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ छठ पर्व मनाने सोन नदी के शिवगंज घाट गए थे. इसी दौरान उनका 11 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सोन नदी में जाकर नहाने लगा और वह अचानक डूब गया. इसके बाद पुलिस ने उसका शव शिवगंज घाट से बरामद किया. वहीं, मृतक का पूरा परिवार में मातम का माहौल है.

परिजनों को मिला चार लाख की सहायता राशि

परिजन को दिया गया सहायता राशी
बता दें कि डीएम के निर्देश पर सीओ गुलाम शाहिद ने मृतक के घर जाकर सहायता राशि प्रदान की. परिजनों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से चार लाख की सहायता राशि दी गई है. साथ ही जमीन भी मुहैया कराने की बात कही गई है. वहीं, सीओ गुलाम शाहिद ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए की राशि मुहैया कराई गई है.

Intro:Desk Bihar
report _ravi ssm
slug _
bh_roh_02_pidit_bh10023
जिले के डेहरी इलाके स्थित सोन नदी में छठ पर्व के दूसरे दिन नहाने के दौरान डूबने से हुई किशोर की मौत से आहत परिजनों को डीएम के निर्देश पर आपदा राहत कोष से चार लाख की सहायता राशि दी गई डेहरी के सी ओ गुलाम शाहिद ने मृतक बच्चे के परिजनों को चार लाख की सहायता राशि सौंपी सहायता राशि मिलते ही मृतक राहुल की मां व नानी भावुक हो उठी




Body:दरअसल डेहरी के न्यू एरिया के रहने वाले नंदलाल गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ छठ पर्व मनाने सोन नदी से शिवगंज घाट गए थे उसी दरमियान उनका बड़ा बेटा 11 वर्षीय राहुल कुमार बचते बचाते सोन नदी में जाकर नहाने लगा नहाने के दौरान ही वह डूब गया बाद में पुलिस ने उसका शव शिवगंज घाट से बरामद कर लिया था
जिलाधिकारी रोहतास के निर्देश पर आज डेहरी के सी ओ गुलाम शाहिद ने मृतक के घर न्यू एरिया पहुंचकर सहायता राशि का चेक मृतक की मां सोनी देवी को सौंपा परिजनों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से चार लाख की सहायता राशि दी गई है साथ ही जमीन भी मुहैया कराने की बात कही गई है वहीं सीओ गुलाम शाहिद ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए की राशि मुहैया कराई गई है
बाइट - निर्मला देवी नानी

बाइट- गुलाम शाहिद C O डेहरी



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.