ETV Bharat / state

रोहतासः पुलिस के डर से युवक ने नहर में लगाई छलांग, लोगों ने काटा बवाल - रोहतास में पुलिस का डर

स्थानीय लोगों ने बताया कि तिलौथू थाना की पुलिस आकर लोगों को दौड़ाने लगी. इसी क्रम में पुलिस के डर से भागता हुआ एक युवक नहर में कूद गया. घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. युवक की खोज जारी है.

युवक ने लगाई छलांग
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 5:00 AM IST

रोहतासः इंद्रपुरी के भलुआडी पुल के पास सोमवार को एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है.
पुलिस आकर दौड़ाने लगी...
दरअसर भलुआडी पुल के पास नहर पर कुछ लोग बैठे थे. तभी पुलिस की एक जीप वहां आ गई, जिसपर 'तिलौथू थाना' लिखा था. पुलिस वहां बैठे लोगों से पुछताछ करने लगी. जिसके डर से लोग भागने लगे. इसी बीच एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और पुलिस वाले भाग गए . स्थानीय लोगों का आरोप है कि तिलौथू थाना की पुलिस आकर वहां मौजूद लोगों को दौड़ाने लगी. जिसके डर से भागते हुए भलुआडी गांव निवासी बहादुर साव का पुत्र सरोज कुमार गुप्ता नहर में कूद गया. जबकि इलाका इंद्रपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है तो तिलौथू थाना की पुलिस वहां क्यों गई.

युवक ने नहर में छलांग लगा दी
अनहोनी की आशंका में परिजन
घटना की सूचना पाते ही संबंधित थाना इंद्रपुरी के एएसआई दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि तिलौथू पुलिस ने इंद्रपुरी थाने की सीमा में प्रवेश करने की सूचना हमें नहीं दी थी. यदि तिलौथू थाना पुलिस यहां आई थी तो इसकी जांच की जाएंगी. उन्होंने बताया कि युवक की तलाश के लिए गोताखोर बुलाये जा रहे हैं. एसडीपीओ संजय कुमार ने कहा कि वो खुद मामले की जांच करेंगे. इधर सरोज गुप्ता के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं, उनका रो-रो कर बुरा हाल है. सरोज गुप्ता के पिता बहादुर साव भी 15 साल से लापता हैं.

रोहतासः इंद्रपुरी के भलुआडी पुल के पास सोमवार को एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है.
पुलिस आकर दौड़ाने लगी...
दरअसर भलुआडी पुल के पास नहर पर कुछ लोग बैठे थे. तभी पुलिस की एक जीप वहां आ गई, जिसपर 'तिलौथू थाना' लिखा था. पुलिस वहां बैठे लोगों से पुछताछ करने लगी. जिसके डर से लोग भागने लगे. इसी बीच एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और पुलिस वाले भाग गए . स्थानीय लोगों का आरोप है कि तिलौथू थाना की पुलिस आकर वहां मौजूद लोगों को दौड़ाने लगी. जिसके डर से भागते हुए भलुआडी गांव निवासी बहादुर साव का पुत्र सरोज कुमार गुप्ता नहर में कूद गया. जबकि इलाका इंद्रपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है तो तिलौथू थाना की पुलिस वहां क्यों गई.

युवक ने नहर में छलांग लगा दी
अनहोनी की आशंका में परिजन
घटना की सूचना पाते ही संबंधित थाना इंद्रपुरी के एएसआई दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि तिलौथू पुलिस ने इंद्रपुरी थाने की सीमा में प्रवेश करने की सूचना हमें नहीं दी थी. यदि तिलौथू थाना पुलिस यहां आई थी तो इसकी जांच की जाएंगी. उन्होंने बताया कि युवक की तलाश के लिए गोताखोर बुलाये जा रहे हैं. एसडीपीओ संजय कुमार ने कहा कि वो खुद मामले की जांच करेंगे. इधर सरोज गुप्ता के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं, उनका रो-रो कर बुरा हाल है. सरोज गुप्ता के पिता बहादुर साव भी 15 साल से लापता हैं.
Intro:desk bihar
report _ravi kumar /sasaram
slug _bh_roh_police_pr_aarop_02_bh10023

रोहतास के इंद्रपुरी में पुलिस के डर से एक युवक के नहर में गिर कर मौत के बाद हंगामा मच गया घटना इंद्रपुरी इलाके के भलुआड़ी पुल के समीप की है


Body:बताया जाता है कि इंद्रपुरी इलाके के भलुआडी पुल के पास नहर किनारे कुछ युवक बैठे हुए थे बैठे होने का कारण अभी साफ नहीं हो सका है हालांकि लोग बताते हैं कि इसी दौरान तिलौथू थाने की पुलिस वहां पहुंची आरोप है कि पुल के पास बैठे युवकों से पुलिस पूछताछ करने लगी इसी बीच सरोज कुमार गुप्ता नामक युवक पुलिस के भय से नहर किनारे से भागने लगा और नहर में छ्लांग लगा दी
परिजनों का कहना है कि पुलिस के डर से कूद गया है पश्चिमी नहर में इस समय किसानों के पटवन के लिए पानी छोड़ा हुआ है अधिक पानी की वजह से डूब कर मर जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है इस घटना की सूचना मिलते ही इंद्रपुरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है ग्रामीणों की सहायता से नहर में कूदे युवक की तलाश शुरू कर दी गई है लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पुलिस के भय से युवक नहर में कूदा या गिर गया

इस संबंध में इंद्रपुरी थाने के एएसआई ने बताया कि जिस वाहन से पुलिस आई थी लोगों के मुताबिक उस पर तिलौथू थाना लिखा हुआ था चुकी यह इलाका इंद्रपुरी थाने में पड़ता है मामले की जांच कराई जाएगी इधर इस मामले पर एसडीपीओ संजय कुमार ने कहा कि वह खुद से इस मामले की जांच करेंगे कि वास्तविकता क्या है
युवक सरोज कुमार गुप्ता भलुआडी गांव के ही बहादुर साव का पुत्र है वह उसके पिता 15 साल पहले ही लापता हो गए थे


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.