रोहतास: डीएम पंकज दीक्षित ने सासाराम के सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के बीच हड़कंप मचा रहा. डीएम सबसे पहले जनरल वार्ड पहुंचे. जहां मरीजों का हाल-चाल जाना और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारियां प्राप्त की.
सिविल सर्जन को किया तलब
इस दौरान डीएम ने अल्ट्रासाउंड और ईसीजी तकनीक सेवा का उपयोग नहीं होने पर सिविल सर्जन को तलब किया. बता दें सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और ईसीजी की सेवा पिछले कई महीनों से बंद पड़ी है. जिसके बाद निरीक्षण करने पहुंचे डीएम पंकज दीक्षित ने इसे जल्द से जल्द चालू करने का निर्देश दिया.
कई स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित
कुछ दिन पहले पटना से आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था. जिसके बाद अस्पताल में बंद इंतजाम को देखकर सिविल सर्जन और डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिपोर्ट सौंपने के बाद ही डीएम ने पुनः सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में कई स्वास्थ्य कर्मी भी अनुपस्थित रहे.
सदर एसडीएम रहे मौजूद
इस पर डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों से शो कॉज किया जाएगा. डीएम के साथ सदर एसडीएम मनोज कुमार और सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार मौजूद रहे. डीएम सदर अस्पताल में तकरीबन 2 घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहे. इस दौरान अस्पताल में मौजूद खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया.