रोहतास: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. लेकिन लोगों में इसको लेकर जागरूकता नहीं है. जिले में सब्जी बेचने को लेकर दो पक्षों के विवाद में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों ने खूब लाठियां भी चलाई.
मामला रोहतास के नौहट्टा इलाके के भदारा गांव का है. यहां सब्जी बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने खूब लाठियां चलाई. इसमें दर्जनों लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
इलाके में दहशत
मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाकर लोगों को शांत कराया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिखे.