ETV Bharat / state

Rohtas News: रोहतास में ट्रेनों का ठहराव और रेल कारखाना की मांग, डेहरियन्स टीम ने दिया धरना

बिहार के रोहतास में ट्रेनों का ठहराव और रेल कारखाना की मांग को लेकर धरना दिया गया है. इस दौरान डेहरियन्स टीम के सदस्यों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर लगातार आंदोलन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 10:59 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
रोहतास में डालमियानगर स्थित रेल कारखाने को खोलने की मांग को लेकर धरना

रोहतासः बिहार के रोहतास में डालमियानगर स्थित रेल कारखाने को खोलने की मांग को लेकर धरना दिया गया. इसी कड़ी में आज टीम डेहरियन्स के बैनर तले युवाओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार व बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. टीम डेहरियन्स का नेतृत्व कर रहे चंदन कुमार ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुअरा के चुनावी सभा के दौरान वादा किया था कि डालमियानगर स्थित रेल कपलर कारखाने की सौगात यहां के लोगों को मिलेगी. केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण आज यह प्रोजेक्ट अधर में है, यहां के लोग निराश हैं.

यह भी पढ़ेंः Martyr Jawan Sanjay Singh: सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी अंतिम विदाई, पत्थरघाट पर पुत्र ने दी मुखाग्नि

श्रेणी प्राप्त डेहरी रेलवे स्टेशन कोः पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर ए श्रेणी प्राप्त डेहरी रेलवे स्टेशन की लगातार मंत्रालय द्वारा उपेक्षा की जा रही है. ऐसे में डेहरी- बंजारी रेल लाइन का निर्माण जल्द से जल्द करने, डालमियानगर में कपलिंग प्लांट और एक्सेल वैगन मररमत का कारखाना खुलवाने, डेहरी स्टेशन पर आरा-रांची एक्सप्रेस, पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस, हावड़ा -बाड़मेर एक्सप्रेस, हावड़ा-गाजीपुर एक्सप्रेस, दुर्गिआना एक्सप्रेस, शालीमार गोरखपुर, आगरा कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव की मांग शामिल है.

मांगे पूरी नहीं होने पर होगा आंदोलनः गया-डीडीयू के बीच सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन डेहरी ऑन सोन की उपेक्षा आखिर कब तक होगी. यदि मांगो को मंत्रालय द्वारा मान लिया जाए तो इस स्टेशन से केंद्र सरकार को कम से कम 10 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा. तथा यात्रियों को सुविधाएं भी मिलेगी. केंद्र सरकार संज्ञान मे लेकर लेकर हमारी मांगे पूरी करें नहीं तो आंदोलन विशाल रूप लेगा.
"रोहतास में रेल कारखाने को खोलने की मांग लेकर एकदिवसीय धरना दिया गया है. डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की भी मांग की गई है. हमारी मांग को केंद्र सरकार संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द पूरी करे नहीं तो आंदोलन तेज किया जाएगा." -चन्दन कुमार, अध्यक्ष, टीम डेहरियन्स

रोहतास में डालमियानगर स्थित रेल कारखाने को खोलने की मांग को लेकर धरना

रोहतासः बिहार के रोहतास में डालमियानगर स्थित रेल कारखाने को खोलने की मांग को लेकर धरना दिया गया. इसी कड़ी में आज टीम डेहरियन्स के बैनर तले युवाओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार व बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. टीम डेहरियन्स का नेतृत्व कर रहे चंदन कुमार ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुअरा के चुनावी सभा के दौरान वादा किया था कि डालमियानगर स्थित रेल कपलर कारखाने की सौगात यहां के लोगों को मिलेगी. केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण आज यह प्रोजेक्ट अधर में है, यहां के लोग निराश हैं.

यह भी पढ़ेंः Martyr Jawan Sanjay Singh: सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी अंतिम विदाई, पत्थरघाट पर पुत्र ने दी मुखाग्नि

श्रेणी प्राप्त डेहरी रेलवे स्टेशन कोः पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर ए श्रेणी प्राप्त डेहरी रेलवे स्टेशन की लगातार मंत्रालय द्वारा उपेक्षा की जा रही है. ऐसे में डेहरी- बंजारी रेल लाइन का निर्माण जल्द से जल्द करने, डालमियानगर में कपलिंग प्लांट और एक्सेल वैगन मररमत का कारखाना खुलवाने, डेहरी स्टेशन पर आरा-रांची एक्सप्रेस, पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस, हावड़ा -बाड़मेर एक्सप्रेस, हावड़ा-गाजीपुर एक्सप्रेस, दुर्गिआना एक्सप्रेस, शालीमार गोरखपुर, आगरा कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव की मांग शामिल है.

मांगे पूरी नहीं होने पर होगा आंदोलनः गया-डीडीयू के बीच सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन डेहरी ऑन सोन की उपेक्षा आखिर कब तक होगी. यदि मांगो को मंत्रालय द्वारा मान लिया जाए तो इस स्टेशन से केंद्र सरकार को कम से कम 10 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा. तथा यात्रियों को सुविधाएं भी मिलेगी. केंद्र सरकार संज्ञान मे लेकर लेकर हमारी मांगे पूरी करें नहीं तो आंदोलन विशाल रूप लेगा.
"रोहतास में रेल कारखाने को खोलने की मांग लेकर एकदिवसीय धरना दिया गया है. डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की भी मांग की गई है. हमारी मांग को केंद्र सरकार संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द पूरी करे नहीं तो आंदोलन तेज किया जाएगा." -चन्दन कुमार, अध्यक्ष, टीम डेहरियन्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.