रोहतास: प्रदेश में पहली बार ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम रोहतास जिले में होगा. इसके निरीक्षण के लिए सोमवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पूरे दलबल के साथ बीएमपी-2 पहुंचे. जहां उन्हें आईबी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने प्रतियोगिता स्थल पर जाकर शॉर्ट रेंज और लॉन्ग रेंज का जायजा लिया. इसके बाद डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की. साथ ही अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
आईजी ने दी जानकारी
आईजी हेडक्वार्टर कमल किशोर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस कंपटीशन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. पूरे देश भर की पुलिस टीम इसमें भाग लेगी. डेहरी में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर विभाग में काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें: RJD के पोस्टर पर JDU का पलटवार- 2020 के चुनाव में जनता ही देगी जवाब
10 फरवरी से होगी शुरुआत
बता दें कि 10 फरवरी से शुरू होने वाले कंपटीशन में देशभर के 30 से अधिक टीमें भाग लेंगी. जानकारी के मुताबिक इस कंपटीशन का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे. वहीं, प्रतियोगिता का समापन राज्यपाल फागू चौहान के हाथों होगा. डीजीपी के निरीक्षण के दौरान उनके साथ आईजी हेडक्वार्टर कमल किशोर, शाहाबाद के डीआईजी पी कन्नन, रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.