रोहतासः तिलौथू थाना क्षेत्र के तुतला धाम कुंड में शुक्रवार को नहाते समय एक युवक डूब गया था. जिसका शव दो दिनों बाद तुतला भवानी धाम में सोमवार की सुबह कुंड में मिला. कमेटी के सदस्यों की ओर से इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.
कुंड के पास पड़े कपड़े में आधार कार्ड से युवक की पहचान हुई. युवक की पहचान अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र पहाड़ी गोला गांव निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई. वहीं, दो दिन तक शव पानी के अंदर रहने के कारण सड़ चुका था. घटना की जानकारी होने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
दोस्तों के साथ भवानी धाम घूमने आया था युवक
जानकारी के अनुसार मृतक अनिल कुमार अपने दोस्तों के साथ तिलौथू के तुतला भवानी धाम घूमने आया था. कुंड में नहाने के दौरान अनिल गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण वह कुंड में डूब गया. वहीं, उसे कुंड में डूबता देख उसके साथी वहां से भाग गए.
घरवालों को नहीं थी जानकारी
मामले में परिजनों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि अनिल भवानी धाम घूमने गया है. जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला. सोमवार की सुबह उसकी मौत की सूचना मिली.