रोहतास : बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रोहतास पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड में है. पुलिस के द्वारा जिले में विशेष छापेमारी अभियान चला कर कांड में फरार चल रहे टॉप क्रिमिनल्स को ताबड़तोड़ गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी काराकाट थाना की पुलिस ने रोहतास जिले के टॉप-10 अपराधियों में शुमार मोस्ट वांटेड बसंत पासवान को गिरफ्तार कर लिया (Basant Paswan Arrested By Rohtas Police) है.
ये भी पढ़ें - Rohtas Crime: रोहतास पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी सिंकू पटेल उर्फ विवेक गिरफ्तार
रोहतास का कुख्यात बसंत पासवान गिरफ्तार : पुलिस के मुताबिक हत्थे चढ़े कुख्यात अपराधी बसंत पासवान के पास से एक देसी पिस्तौल तथा जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. वहीं उसकी निशानदेही पर उसके चार अन्य सहयोगी अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई : बता दें कि पकड़ा गया बसंत पासवान भोजपुर जिला के इमादपुर का निवासी है तथा रोहतास एवं भोजपुर इलाके में कई कांडों में संलिप्त रहा है. विक्रमगंज के एसडीपीओ ने बताया कि रोहतास पुलिस को सूचना मिली थी कि काराकाट थाना इलाके के करूप बाजार में अपराधी बसंत पासवान एक होटल कारोबारी से रंगदारी वसूलने आया हुआ है. इसके बाद दबिश बनाई गई तो बसंत पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में सकला से अन्य चार अपराधियों को भी धर दबोचा गया.
''रोहतास जिला के मोस्ट वांटेड अपराधियों में बसंत पासवान शामिल था. वह कई कांड में संलिप्त था तथा पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी. विशेष छापेमारी अभियान के दौरान कुख्यात अपराधी को गिरफ्तारी कर लिया गया है.''- शशि भूषण सिंह, एसडीपीओ, बिक्रमगंज
अपराधियों पर लगातार कसा जा रहा है शिकंजा : बता दें कि राज्य भर में विभिन्न जिलों की पुलिस फरार अपराधियों की लिस्ट बनाकर कार्रवाई कर रही है. लगातार मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया जा रहा है. पुलिस मुख्यलय से मिले आदेश पर यह कार्रवाई हो रही है.