रोहतास : बिहार के रोहतास में गुरुवार की रात अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बदमाश गोली मारकर गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इस मामले में घायल स्वर्ण व्यवसाई के बयान पर शुक्रवार को 31 लाख रुपए सोने के लूट की प्राथमिकी दर्ज की गई है.
स्वर्ण व्यवसाई की निकाली गई गोली : मामले में एसपी विनीत कुमार ने डेहरी एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है. उधर घायल व्यवसाई कुदूस अली का इलाज एक निजी क्लिनिक में किया गया, जहां ऑपरेशन के बाद गोली निकाल दी गई है, फिलहाल वह खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
रोहतास स्वर्ण व्यवसाई से लूट का मामला : एसडीपीओ विनीता सिन्हा के नेतृत्व में नगर थाना अध्यक्ष व अन्य पुलिस टीम ने त्रिगुण डेहरी, कचौड़ी गली स्थित स्वर्ण कारोबारी से मिलकर घटनास्थल के बारे में पूछताछ की तथा सीसीटीवी फुटेज को पुलिस टीम द्वारा खंगाला गया. डेहरी एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि घायल व्यवसायी कुदूश अली बंगाल के रहने वाले हैं, जो फिलहाल औरंगाबाद में रहते हैं. ज्वेलरी डिजाइनिंग का काम करते हैं.
''गुरुवार की रात व्यवसायी कुदूश अली कुछ जेवरात के साथ डेहरी के कचौड़ी गली से निकला और औरंगाबाद का बस पकड़ने के लिए जा रहा था. इस क्रम वह जैसे ही मोहन बिगहा जीटी रोड पुल के पास पहुंचा, बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार कर जेवरात का बैग छीन कर फरार हो गए.'' -विनीता सिन्हा एसडीपीओ डेहरी रोहतास
जल्द आरोपी होंगे गिरफ्तार : एसडीओपी विनीता सिन्हा ने कहा कि घटनास्थल की भी पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की गई है. लूट मामले में जिला पुलिस की अलग-अलग टीम व तकनीकी सेल की टीम कारवाई में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही पुलिस के हाथ अपराधियों के गिरेबान तक होंगे.
ये भी पढ़ें-