ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020 : रोहतास में तेज हुआ चुनाव प्रचार, कोरोना गाइडलाइन्स को लग रहा बट्टा - भाकपा माले की जनसभा

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. सभी राजनीतिक दल जनता को गोलबंद करने के लिए जमकर प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 1:50 PM IST

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के काराकाट के ब्लॉक मैदान में महागठबंधन के जनसभा आयोजित की गई. जहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की लोगों ने जमकर धज्जियां उड़ाई. साथ ही सैकड़ों लोग बगैर मास्क के पहुंचे. उसके बावजूद प्रशासन ने भीड़ को हटाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया.

दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की रैलियां और दौरा शुरू हो गया है. इसी क्रम में भाकपा माले के दिग्गज नेता दीपंकर भट्टाचार्य की रैली का आयोजन किया गया था. जहां रैली के दौरान प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिली.

कोरोना के नियमों की उड़ी धज्जियां
रैली में शामिल हुए हजारों लोगों ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही मास्क लगाया था. जबकि खुद दीपांकर भट्टाचार्य ने कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार को दोषी ठहराते हुए जमकर ताने कसे थे. इस दौरान दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिहार के मजदूर दिल्ली, मुंबई और राजस्थान जैसे शहरों से पैदल चले आए. लेकिन नीतीश कुमार उन मजदूरों के खिलाफ तब और ज्यादा अत्याचार करने लगे जब बिहार के मजदूर अपने सीमा पर पहुंचे. उन्होंने देश की मौजूदा हालत के लिए एनडीए सरकार को दोषी ठहराया.

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के काराकाट के ब्लॉक मैदान में महागठबंधन के जनसभा आयोजित की गई. जहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की लोगों ने जमकर धज्जियां उड़ाई. साथ ही सैकड़ों लोग बगैर मास्क के पहुंचे. उसके बावजूद प्रशासन ने भीड़ को हटाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया.

दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की रैलियां और दौरा शुरू हो गया है. इसी क्रम में भाकपा माले के दिग्गज नेता दीपंकर भट्टाचार्य की रैली का आयोजन किया गया था. जहां रैली के दौरान प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिली.

कोरोना के नियमों की उड़ी धज्जियां
रैली में शामिल हुए हजारों लोगों ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही मास्क लगाया था. जबकि खुद दीपांकर भट्टाचार्य ने कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार को दोषी ठहराते हुए जमकर ताने कसे थे. इस दौरान दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिहार के मजदूर दिल्ली, मुंबई और राजस्थान जैसे शहरों से पैदल चले आए. लेकिन नीतीश कुमार उन मजदूरों के खिलाफ तब और ज्यादा अत्याचार करने लगे जब बिहार के मजदूर अपने सीमा पर पहुंचे. उन्होंने देश की मौजूदा हालत के लिए एनडीए सरकार को दोषी ठहराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.