ETV Bharat / state

रोहतास: कांग्रेस ने PC कर एनडीए सरकार पर बोला हमला, गिनाई विफलताएं - प्रेस वार्ता का आयोजन

रोहतास में कांग्रेस कमेटी की ओर से विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अहम बैठक की गई. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Congress committee meeting
कांग्रेस कमिटी की बैठक
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 6:56 PM IST

रोहतास: जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से सासाराम सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस पार्टी की ओर से मौजूदा सरकार की विफलताओं पर चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद सरकार के पास न इसकी जांच व्यवस्था है और न ही समुचित दवाइयां ही उपलब्ध हैं.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
वहीं, उत्तर बिहार के बाढ़ पर उन्होंने कहा कि करीब 19 जिले बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. जिससे मजदूरों और किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. विधायक ने कहा कि बिहार में भुखमरी बेरोजगारी की समस्या कोरोना के कारण उत्पन्न हुई है. इस प्रलयकारी बाढ़ ने स्थिति को और भयावह कर दिया है. इसके निदान के लिए सरकार पूरी तरह विफल है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने हर साल दो करोड़ रोजगार उत्पन्न करने की बात कही थी. लेकिन देश मे छोटे-मोटे रोजगार को भी बंद कर दिया गया है. ऐसे में न जाने कितने परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंचा गए हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी हलचल तेज हो गई हैं. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तार से प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. वहीं, रोहतास जिले में कांग्रेस अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए लगातार लोगों के बीच अपनी बातें रख रही है. इसके साथ ही वर्तमान सरकार की विफलताओं को गिना रही है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी स्थिति मजबूत कर सके.

रोहतास: जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से सासाराम सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस पार्टी की ओर से मौजूदा सरकार की विफलताओं पर चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद सरकार के पास न इसकी जांच व्यवस्था है और न ही समुचित दवाइयां ही उपलब्ध हैं.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
वहीं, उत्तर बिहार के बाढ़ पर उन्होंने कहा कि करीब 19 जिले बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. जिससे मजदूरों और किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. विधायक ने कहा कि बिहार में भुखमरी बेरोजगारी की समस्या कोरोना के कारण उत्पन्न हुई है. इस प्रलयकारी बाढ़ ने स्थिति को और भयावह कर दिया है. इसके निदान के लिए सरकार पूरी तरह विफल है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने हर साल दो करोड़ रोजगार उत्पन्न करने की बात कही थी. लेकिन देश मे छोटे-मोटे रोजगार को भी बंद कर दिया गया है. ऐसे में न जाने कितने परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंचा गए हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी हलचल तेज हो गई हैं. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तार से प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. वहीं, रोहतास जिले में कांग्रेस अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए लगातार लोगों के बीच अपनी बातें रख रही है. इसके साथ ही वर्तमान सरकार की विफलताओं को गिना रही है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी स्थिति मजबूत कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.