सासाराम: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिला मुख्यालय सासाराम के बाजार समिति में मतगणना का दौर देर शाम तक जारी रहा. जिले की सात विधानसभा सीटों पर काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. करगहर विधानसभा सीट पर जदयू के वर्तमान विधायक और उम्मीदवार वशिष्ठ सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी सन्तोष मिश्रा ने शिकस्त देते हुए करगहर सीट को अपने नाम दर्ज किया.
जदयू और कांग्रेस के बीच मुकाबला
इस सीट पर जदयू उम्मीदवार वशिष्ट सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी संतोष मिश्रा के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. वहीं अंततः काफी मतों के अंतर से महागठबंधन के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. भारी मतों से जीत सुनिश्चित करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी संतोष मिश्रा ने कहा कि जीत का श्रेय वह करगहर विधानसभा की जनता को देते हैं.
क्षेत्र में विकास के लिए करेंगे कार्य
संतोष मिश्रा ने कहा कि यहां की जनता ने मुझे जिताया है. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब तक मैदान में टक्कर की लड़ाई न हो तो लड़ने का मजा नहीं आता है. उन्होंने आगे कहा कि करगहर विधानसभा में सिंचाई, पढ़ाई और दवाई के लिए कटिबद्ध है, उसे जरूर पूरा करेंगे.