रोहतास: सासाराम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार ने करगहर प्रखंड इलाके के कई गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्हें नाराज मतदाताओं का गुस्सा झेलना पड़ा. इलाके के लोगों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का नारा लगाते हुए कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार से अपनी नाराजगी जाहिर की.
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने एक स्वर में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट बहिष्कार करने की बात कही. जिसके बाद मीरा कुमार ने कहा कि सत्ता में आने दीजिए आपकी परेशानियों को दूर कर दिया जाएगा.
हंगामे के बाद खत्म हुआ जनसंपर्क
स्थानीय लोगों ने वोट बहिष्कार की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का गुस्सा देखते हुए मीरा कुमार को जनसंपर्क अभियान को बीच में ही रोक दिया. आपको बता दें कि सासाराम लोकसभा क्षेत्र में सातवें चरण के तहत 19 मई को मतदान होना है.