ETV Bharat / state

Rohtas News : कोर्ट के निर्देश पर CO ने जमीन पर दिलाया कब्जा, अतिक्रमण कर बनाया था शौचालय - ईटीवी भारत न्यूज

रोहतास में निजी जमीन से सीओ ने कब्जा हटवाया और उस पर भू-स्वामी को दखल कब्जा दिलाया गया. सीओ ने कोर्ट के आदेश के बाद जमीन पर उसके सही मालिक को उसका हक दिलवाया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 10:44 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में निजी जमीन से सीओ ने कब्जा हटवाया और उस पर उसके वाजिब हक रखने वाले भू-स्वामी को कब्जा दिलवाया. यह मामला आयरकोठा थाना क्षेत्र के अहरांव गांव की है. यहां एक निजी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए शौचालय को न्यायालय के निर्देश पर प्रशासन द्वारा हटाया गया और भू स्वामी को दखल कब्जा दिलाया गया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किये गए थे. वहीं इस अभियान का नेतृत्व डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी कर रही थी.

ये भी पढ़ें : रोहतास में दबंगों की दबंगई, जमीन विवाद में फूंका घर

कोर्ट के निर्देश पर हुई कार्रवाई : बताया जाता है कि अहरांव गांव निवासी भरत राय ने सिविल जज न्यायालय देहरी में अपनी भूमि पर अतिक्रमण कर शौचालय बनाने के मामले को लेकर वाद दायर किया था. इसमें न्यायालय ने यह निर्देश पारित किया कि भरत राय के अतिक्रमित भूमि पर कृष्ण सिंह द्वारा बनाए गए शौचालय को तत्काल प्रभाव से हटाकर न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करें. न्यायालय द्वारा जारी आदेश के आलोक में डीएम के निर्देश पर सीओ अनामिका कुमारी व आयरकोठा थानाध्यक्ष प्राची कुमारी दल बल के साथ अतिक्रमण कर बनाए गए स्थल पर पहुंची.

शौचालय को ध्वस्त कराकर जमीन पर कब्जा दिलाया : अधिकारियों ने शौचालय को ध्वस्त कराकर भरत राय को दखल कब्जा कराया. आयर कोठा के मौजा अहरांव में दोनों पक्षकारों की मौजूदगी में दखल दहानी की कार्यवाही की गई है. न्यायालय के निर्देश पर दखल दहानी की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा ली गई है. इसकी रिपोर्ट न्यायालय को सौंप दी जाएगी.

"आयर कोठा थाना क्षेत्र के अहरांव में भरत राय के पक्ष में कोर्ट ने निर्देश दिया था कि उनकी अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराकर उन्हें दखल दिहानी दिलाकर कोर्ट में रिपोर्ट दी जाए. दोनों पक्षों की उपस्थिति में शांतिपूर्वक यह काम किया गया".-अनामिका कुमारी, सीओ, डेहरी

रोहतास : बिहार के रोहतास में निजी जमीन से सीओ ने कब्जा हटवाया और उस पर उसके वाजिब हक रखने वाले भू-स्वामी को कब्जा दिलवाया. यह मामला आयरकोठा थाना क्षेत्र के अहरांव गांव की है. यहां एक निजी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए शौचालय को न्यायालय के निर्देश पर प्रशासन द्वारा हटाया गया और भू स्वामी को दखल कब्जा दिलाया गया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किये गए थे. वहीं इस अभियान का नेतृत्व डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी कर रही थी.

ये भी पढ़ें : रोहतास में दबंगों की दबंगई, जमीन विवाद में फूंका घर

कोर्ट के निर्देश पर हुई कार्रवाई : बताया जाता है कि अहरांव गांव निवासी भरत राय ने सिविल जज न्यायालय देहरी में अपनी भूमि पर अतिक्रमण कर शौचालय बनाने के मामले को लेकर वाद दायर किया था. इसमें न्यायालय ने यह निर्देश पारित किया कि भरत राय के अतिक्रमित भूमि पर कृष्ण सिंह द्वारा बनाए गए शौचालय को तत्काल प्रभाव से हटाकर न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करें. न्यायालय द्वारा जारी आदेश के आलोक में डीएम के निर्देश पर सीओ अनामिका कुमारी व आयरकोठा थानाध्यक्ष प्राची कुमारी दल बल के साथ अतिक्रमण कर बनाए गए स्थल पर पहुंची.

शौचालय को ध्वस्त कराकर जमीन पर कब्जा दिलाया : अधिकारियों ने शौचालय को ध्वस्त कराकर भरत राय को दखल कब्जा कराया. आयर कोठा के मौजा अहरांव में दोनों पक्षकारों की मौजूदगी में दखल दहानी की कार्यवाही की गई है. न्यायालय के निर्देश पर दखल दहानी की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा ली गई है. इसकी रिपोर्ट न्यायालय को सौंप दी जाएगी.

"आयर कोठा थाना क्षेत्र के अहरांव में भरत राय के पक्ष में कोर्ट ने निर्देश दिया था कि उनकी अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराकर उन्हें दखल दिहानी दिलाकर कोर्ट में रिपोर्ट दी जाए. दोनों पक्षों की उपस्थिति में शांतिपूर्वक यह काम किया गया".-अनामिका कुमारी, सीओ, डेहरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.