रोहतास: बीएसएफ जवान नित्यानंद सिंह का शव आज उनके गांव पहुंचा. जवान का शव घर में पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने शव पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
जवानों की सुरक्षा में लगे बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत
दरअसल, जम्मू के नावागांव में पदस्थापित बीएसएफ जवान नित्यानंद सिंह सब-इंस्पेक्टर के पद कार्यरत थे. पुलवामा हमले के बाद शहीद जवानों की सुरक्षा में लगे बीएसएफ जवान की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा
रविवार शाम जवान नित्यानंद सिंह का शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. वहां से शव को सोमवार सुबाह उनके गांव कोचस के चितैनी लाया गया. अपने बीएसएफ के जवान बेटे को खोकर पूरा गांव मर्माहत है. लोगों का कहना है कि देश सेवा में लगे नित्यानंद की मौत से लोग सदमे में है. मृतक जवान अपने पीछे दो पुत्र, एक पुत्री तथा पत्नी को छोड़ गए हैं.