ETV Bharat / state

BSF जवान नित्यानंद सिंह का शव पहुंचा रोहतास, गांव में पसरा मातम - बीएसएफ

जम्मू के नावागांव में पदस्थापित बीएसएफ जवान नित्यानंद सिंह सब-इंस्पेक्टर के पद कार्यरत थे. पुलवामा हमले के बाद शहीद जवानों की सुरक्षा में लगे बीएसएफ जवान की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई

बीएसएफ जवान नित्यानंद सिंह
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 3:40 PM IST

रोहतास: बीएसएफ जवान नित्यानंद सिंह का शव आज उनके गांव पहुंचा. जवान का शव घर में पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने शव पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

जवानों की सुरक्षा में लगे बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत

दरअसल, जम्मू के नावागांव में पदस्थापित बीएसएफ जवान नित्यानंद सिंह सब-इंस्पेक्टर के पद कार्यरत थे. पुलवामा हमले के बाद शहीद जवानों की सुरक्षा में लगे बीएसएफ जवान की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जवान का शव
undefined

शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा

रविवार शाम जवान नित्यानंद सिंह का शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. वहां से शव को सोमवार सुबाह उनके गांव कोचस के चितैनी लाया गया. अपने बीएसएफ के जवान बेटे को खोकर पूरा गांव मर्माहत है. लोगों का कहना है कि देश सेवा में लगे नित्यानंद की मौत से लोग सदमे में है. मृतक जवान अपने पीछे दो पुत्र, एक पुत्री तथा पत्नी को छोड़ गए हैं.

रोहतास: बीएसएफ जवान नित्यानंद सिंह का शव आज उनके गांव पहुंचा. जवान का शव घर में पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने शव पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

जवानों की सुरक्षा में लगे बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत

दरअसल, जम्मू के नावागांव में पदस्थापित बीएसएफ जवान नित्यानंद सिंह सब-इंस्पेक्टर के पद कार्यरत थे. पुलवामा हमले के बाद शहीद जवानों की सुरक्षा में लगे बीएसएफ जवान की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जवान का शव
undefined

शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा

रविवार शाम जवान नित्यानंद सिंह का शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. वहां से शव को सोमवार सुबाह उनके गांव कोचस के चितैनी लाया गया. अपने बीएसएफ के जवान बेटे को खोकर पूरा गांव मर्माहत है. लोगों का कहना है कि देश सेवा में लगे नित्यानंद की मौत से लोग सदमे में है. मृतक जवान अपने पीछे दो पुत्र, एक पुत्री तथा पत्नी को छोड़ गए हैं.

Desk Bihar / Date- 18 Feb 2019

From:-Ravi Kumar /  Sasaram

Slug:-BSF_Jawan_ / AVBB

रोहतास - जम्मू के नावागांव में पदस्थापित बीएसएफ के जवान नित्यानंद सिंह का आज सुबह उनके गांव कोचस के चितैनी पहुंचा। मृतक का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।

गौरतलब है कि नित्यानंद सिंह बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर नावागांव में पदस्थापित थे।  दो दिन पूर्व इनको हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें जम्मू के ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। कल शाम जवान नित्यानंद सिंह का शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा तथा वहां से आज उनके गांव कोचस के चितैनी लाया गया।

गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया।अपने बीएसएफ के जवान बेटे को खोकर पूरा गांव मर्माहत है।लोगों का कहना है कि देश सेवा में लगे नित्यानंद की मौत से लोग सदमे में है। मृतक जवान अपने पीछे दो पुत्र, एक पुत्री तथा पत्नी को छोड़ गए हैं।

बाइट:- (मृतक जवान के पुत्र)

बाईट:- नरेंद्र सिंह मरवरिया (इंस्पेक्टर, बीएसएफ।


नोट :सासाराम से दुरी होने के कारण मोजो से विसुअल संभव नही था इसलिए खबर मेल से भेजा हु 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.