रोहतास:पटना के गांधी मैदान में आगामी 3 मार्च को एनडीए की संकल्प रैली को लेकर भाजपा ने कमर कसनी शुरू कर दी. इस रैली को सफल बनाने के लिए रोहतास में भी बीजेपी कार्यकर्ता जी जान से जुट गए हैं. यहां भाजपा नेताओं के नेतृत्व में रैली को सफल बनाने के लिए शहर से लेकर गांव तक कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है.
भाजपा नेता सत्यनारायण यादव ने बताया कि 3 मार्च को होने वाली संकल्प रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं. इसके लिए अभी से ही शहर से लेकर गांव तक युवाओं को एकजुट किया जा रहा है.
2019 मेंमोदी को पीएम बनाने कासंकल्प
वहीं विधानसभा प्रभारी संजय गुप्ता ने कहा कि संकल्प रैली के लिए प्रखंड के हर एक बूथ से कार्यकर्ताओं के पटना जाने की व्यवस्था की जाएगी. वहीं 1 मार्च को पटना में बीजेपी की मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी. जिसमें युवा 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत दिलाकर दोबारा उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेंगे.