ETV Bharat / state

काराकाट: NOTA को मिले रिकॉर्ड मत, मिला चौथा स्थान - nota

काराकाट लोकसभा सीट पर हुई मतगणना में जेडीयू प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा और राजराम सिंह क्रमश: दूसरे तीसरे-नंबर पर रहे. इनके बाद चौथे नंबर पर नोटा ने सर्वाधिक मत प्राप्त किया.

bihar-sees-highest-number-of-nota-votes-in-karakat
author img

By

Published : May 25, 2019, 8:05 AM IST

रोहतास: काराकाट से जेडीयू उम्मीदवार महाबलि सिंह ने जीत दर्ज की है. उनके बाद दूसरे नंबर पर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा रहे. काराकाट से कुल 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. वहीं, हुई मतगणना में नोटा ने जबरदस्त किरदार निभाया.

जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए थे. इसके चलते मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव 2014 की अपेक्षा इस बार जमकर मतदान किया. लेकिन इस सीट से खास बात ये रही कि यहां चौथे नंबर का स्थान NOTA को मिला.

जानकारी देते संवाददाता

ये रही स्थिति...

  • पहले नंबर पर- महाबलि सिंह, वोट- 3 लाख 75 हजार 855
  • दूसरे नंबर पर- उपेंद्र कुशवाहा, वोट- 2 लाख 89 हजार 497
  • तीसरे नंबर पर- राजाराम सिंह, वोट- 23 हजार 652
  • चौथे नंबर पर- NOTA, वोट- 20 हजार 263
  • कुल वोट पड़े- 8 लाख 11 हजार 571
    • बिहार के जीते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट, 40 सीटों पर किसने फहराया परचम
      https://t.co/BSee7Utc3j

      — Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

काराकाट में नोटा पर धुआंधार वोट पड़ने से यह साफ जाहिर होता है कि उम्मीदवारों के खिलाफ काराकाट की जनता की नाराजगी चरम पर थी. वहीं, लोगों ने वोट तो किया लेकिन 27 उम्मीदवारों में अधिकतर उम्मीदवारों को लोगों ने नापसंद किया. जाहिर है लोगों का गुस्सा नोटा में पड़े वोटों के हिसाब से लगाया जा सकता है.

रोहतास: काराकाट से जेडीयू उम्मीदवार महाबलि सिंह ने जीत दर्ज की है. उनके बाद दूसरे नंबर पर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा रहे. काराकाट से कुल 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. वहीं, हुई मतगणना में नोटा ने जबरदस्त किरदार निभाया.

जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए थे. इसके चलते मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव 2014 की अपेक्षा इस बार जमकर मतदान किया. लेकिन इस सीट से खास बात ये रही कि यहां चौथे नंबर का स्थान NOTA को मिला.

जानकारी देते संवाददाता

ये रही स्थिति...

  • पहले नंबर पर- महाबलि सिंह, वोट- 3 लाख 75 हजार 855
  • दूसरे नंबर पर- उपेंद्र कुशवाहा, वोट- 2 लाख 89 हजार 497
  • तीसरे नंबर पर- राजाराम सिंह, वोट- 23 हजार 652
  • चौथे नंबर पर- NOTA, वोट- 20 हजार 263
  • कुल वोट पड़े- 8 लाख 11 हजार 571
    • बिहार के जीते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट, 40 सीटों पर किसने फहराया परचम
      https://t.co/BSee7Utc3j

      — Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

काराकाट में नोटा पर धुआंधार वोट पड़ने से यह साफ जाहिर होता है कि उम्मीदवारों के खिलाफ काराकाट की जनता की नाराजगी चरम पर थी. वहीं, लोगों ने वोट तो किया लेकिन 27 उम्मीदवारों में अधिकतर उम्मीदवारों को लोगों ने नापसंद किया. जाहिर है लोगों का गुस्सा नोटा में पड़े वोटों के हिसाब से लगाया जा सकता है.

Intro:रोहतास। काराकाट क्षेत्र में गुरुवार को लोकसभा का मतगणना संपन्न हुआ। इस चुनाव में कुल काराकाट से 37 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। जिसमें नोटा की भूमिका जबरदस्त रहीं।


Body:गौरतलब है कि जिला प्रशासन और राजनीतिक पार्टियों ने मतदान करने के लिए लोगों से अपील की थी और कई तरह के स्कूलों में प्रोग्राम भी चलाए गए थे ताकि वोट का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। लेकिन काराकाट संसदीय क्षेत्र में मतदाता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया लेकिन नोटा को चौथे नंबर का दर्जा दे दिया। गौरतलब है कि काराकाट से महाबलि सिंह ने पहला स्थान दर्ज किया तो वही दूसरे पर रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा तैनात रहे। जबकि तीसरे नंबर पर राजाराम सिंह बहुजन समाज पार्टी के रहे। हालांकि पूरे वोट में चौथे नंबर पर नोटा की उपस्थिति दर्ज की गई। बरहाल काराकाट में कुल 811571 मत पड़े थे। जिसमें महाबली सिंह को 375855 वोट जबकि उपेंद्र कुशवाहा को 289497 वोट पड़े। इसके अलावा तीसरे नंबर पर राजाराम सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर 23652 मत प्राप्त किए थे। हालाकी इन सब के बावजूद चौथे नंबर पर नोटा को कुल 20263 वोट मिला।


Conclusion:बहरहाल नोटा के धुआंधार वोट पड़ने से यह साफ जाहिर होता है कि उम्मीदवारों के खिलाफ काराकाट की जनता का नाराजगी उरूज पर था। वही लोगों ने वोट तो किया लेकिन 27 उम्मीदवारों में अधिकतर उम्मीदवारों को लोगों ने नापसंद किया। जाहिर है लोगों का गुस्सा नोटा में पड़े वोटों के हिसाब से लगाया जा सकता है कि कैंडिडेट के खिलाफ लोगों का कितना गुस्सा था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.