रोहतास: बिहार विधानसभा में महागठबंधन के विधायकों पर हुए पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वाहन पर भारत बंद के साथ ही बिहार बंद भी किया गया है. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता इस बंद को सफल बनाने के लिए आज सूबे के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं. राेहतास में भी राजद के इस बिहार बंद का व्यापक असर देखने को मिला है. विपक्षी दल के नेता व कार्यकर्ता हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर बन्द के समर्थन में सुबह से ही सड़कों पर उतरे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: Live Update: गांधी सेतु को RJD समर्थकों ने किया जाम, लोग हो रहे हलकान
कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग 2 को कर दिया जाम
दरअसल जिले के डेहरी में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग 2 को जाम कर दिया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद, नीतीश कुमार हाय हाय के नारे भी लगाए. वहीं, बंद समर्थकों को हटाने पहुंची पुलिस भी चुपचाप तमाशा देखती रही. बंद को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार विधानसभा में महागठबंधन के विधायकों के साथ जो पुलिसिया जुल्म हुआ, जिस तरह से हमारी महिला विधायकों को घसीट-घसीट कर सदन से बाहर किया गया. पुलिस ने बुटों से पीटा, सरेआम अपमानित किया यह लोकतंत्र का हनन है.
जनता देगी माकूल जवाब
राजद कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में हुई घटना को ब्रिटिश शासन की याद ताजा करने वाला बताया. वही इस दौरान बंद समर्थक कहते नजर आए कि महागठबंधन ऐसी निरंकुश शासन को उखाड़ फेंकेगी. बिहार की जनता करारा जवाब देगी. नीतीश कुमार की कारगुजारी को बिहार की जनता देख रही है और उसका माकूल जवाब देगी.