रोहतास: एक सप्ताह पूर्व पेट्रोल पंप कारोबारी राहुल से लूट और हत्या की वारदात के बाद भी अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसको लेकर कोचस में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध मार्च निकाला. साथ ही सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका और सरकार विरोधी नारे लगाए.
चक्का जाम करने की चेतावनी
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. ऐसे में अगर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं की गई तो, भीम आर्मी के कार्यकर्ता पूरे रोहतास जिले में आंदोलन के तहत चक्का जाम करेंगे.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
बता दें कि 14 दिसंबर को कोचस बाजार में पेट्रोल पंप मालिक राहुल की दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसको लेकर लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.