रोहतासः सासाराम में जिला संयुक्त औषधालय अस्पताल जर्जर भवन में संचालित किया जा रहा था, जिसे लेकर ईटीवी भारत ने लगातार सवाल खड़े किए थे. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अस्पताल को नई बिल्डिंग मुहैया करा दी गई. इस बिल्डिंग में आधुनिक मशीनों को भी लगाया गया है. जिससे मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ गई.
खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन
जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर से देखने को मिला है. दरअसल जिला मुख्यालय सासाराम के शेरगंज स्थित जर्जर भवन में जिला संयुक्त औषधालय अस्पताल संचालित किया जा रहा था. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था. इस जर्जर भवन को लेकर ईटीवी भारत ने कई बार सवाल भी खड़े किए थे, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और खबर दिखाए जाने के बाद जिला संयुक्त औषधालय अस्पताल को नई बिल्डिंग फौरन मुहैया करा दी गई.
ये भी पढ़ेंः बक्सर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर, देर रात नगर परिषद ने की अलाव की व्यवस्था
अस्पताल में लगाई गई आधुनिक मशीनें
इस बिल्डिंग में आधुनिक मशीनों को भी लगाया गया है. लिहाजा अब मरीजों की भी संख्या काफी बढ़ गई. वहीं, पुराने भवन में ना तो मरीज पहुंच पाते थे और ना ही सुविधाएं मौजूद थीं. ऐसे में जो बचे खुचे कर्मचारी थे वह भी अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने को मजबूर थे. अब यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुचं कर इलाज करा रहे हैं.
'डॉक्टरों की है भारी कमी'
वहीं, ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए जिला संयुक्त औषधालय के जिला देशी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फकरुद्दीन ने कहा ईटीवी की पहल से अस्पताल को नया भवन मिल गया है. अब पहले से ज़्यादा मरीज यहां पहुचं रहें हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल डॉक्टरों की भारी कमी है. यहां कई डॉक्टरों के पद खाली हैं. ऐसे में मरीजों को उचित इलाज नहीं मिला पा रहा है.