रोहतास: जिले में परिवहन विभाग के आरटीओ पर इंट्री माफियाओं ने हमला कर दिया. जिससे आरटीओ शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. हमला करने वालों ने उनकी वर्दी फाड़ दी गई और हाथ तोड़ दिया गया. वहीं, इस घटना के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जाता है कि दरीगांव थाना के महारानिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर आरटीओ, ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों को पकड़ने गए थे. इसी बीच एंट्री माफियाओं ने उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. गौरतलब है कि 2 महीना पूर्व भी बालू माफियाओं ने हमला किया था.
पूर्व में भी किया गया था हमला
वहीं, अकोढ़ी गोला इलाके में अपराधियों ने पूर्व मुखिया पर भी जानलेवा हमला किया था. गांव जा रहे पूर्व मुखिया की गाड़ी पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. साथ ही बम भी फोड़ा. मगर अपराधियों की फायरिंग में पूर्व मुखिया शिवबचन पासवान बाल-बाल बच गए थे. इस जानलेवा हमले से पूर्व मुखिया समेत पूरा परिवार दहशत में आ गया था .