ETV Bharat / state

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने फहराया तिरंगा, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

author img

By

Published : Jan 26, 2020, 2:28 PM IST

झंडारोहण के बाद मंत्री प्रेम कुमार को बिहार पुलिस की ओर से सलामी दी गई. वहीं, कार्यक्रम के दौरान कई तरह की झांकियां निकाली गई. जिसमें बाल विवाह, बिहार में शराबबंदी कानून, जल जीवन हरियाली आदि शामिल थी.

प्रेम कुमार
प्रेम कुमार

रोहतास: सासाराम में 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने फजलगंज स्टेडियम में झंडा फहराया. साथ ही लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

rohtas
झांकी प्रस्तुत करते कलाकार

झंडारोहण के बाद मंत्री प्रेम कुमार को बिहार पुलिस की ओर से सलामी दी गई. वहीं, कार्यक्रम के दौरान कई तरह की झांकियां निकाली गई. जिसमें बाल विवाह, बिहार में शराबबंदी कानून, जल जीवन हरियाली आदि शामिल थी.

रोहतास से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रेम कुमार ने की PM की तारीफ
कार्यक्रम के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में सरकार की योजनाओं को लोगों से अवगत बताया. इसके बाद मंत्री प्रेम कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री फैसला लेने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. देश हित में ऐसे कई कठोर फैसले लिए गए जो कई सालों से नहीं लिए गए थे. कृषि मंत्री तीन तलाक और नागरिक संशोधन कानून को लेकर भी चर्ची की.

रोहतास: सासाराम में 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने फजलगंज स्टेडियम में झंडा फहराया. साथ ही लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

rohtas
झांकी प्रस्तुत करते कलाकार

झंडारोहण के बाद मंत्री प्रेम कुमार को बिहार पुलिस की ओर से सलामी दी गई. वहीं, कार्यक्रम के दौरान कई तरह की झांकियां निकाली गई. जिसमें बाल विवाह, बिहार में शराबबंदी कानून, जल जीवन हरियाली आदि शामिल थी.

रोहतास से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रेम कुमार ने की PM की तारीफ
कार्यक्रम के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में सरकार की योजनाओं को लोगों से अवगत बताया. इसके बाद मंत्री प्रेम कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री फैसला लेने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. देश हित में ऐसे कई कठोर फैसले लिए गए जो कई सालों से नहीं लिए गए थे. कृषि मंत्री तीन तलाक और नागरिक संशोधन कानून को लेकर भी चर्ची की.

Intro:रोहतास। सासाराम में 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने फजलगंज स्टेडियम में झंडा फहराया। इस दौरान जिलाधिकारी के अलावा रोहतास एसपी सत्यवीर सी मौजूद रहे।


Body:गौरतलब है कि आज पूरे देश में 71 वां गणतंत्र दिवस का महान पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज सासाराम में भी फजलगंज स्थित स्टेडियम में बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने झंडा फहराया। इस दौरान तमाम अधिकारी मौजूद रहे। वहीं मंत्री प्रेम कुमार के साथ जिलाधिकारी पंकज दीक्षित के अलावा रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह सासाराम एएसपी हृदय कांत के अलावे सासाराम सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता के साथ कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। झंडा फहराने के बाद मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार को बिहार पुलिस के द्वारा सलामी दी गई। वही इस दौरान कई तरह की झांकियां देखने को मिली। जिसमें बाल विवाह बिहार में शराबबंदी कानून जल जीवन हरियाली को लेकर झांकियां बनाई गई थी। गौरतलब आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का त्यौहार मनाया जा रहा है।

VO: लिहाज़ा झंडा फहराने के बाद संबोधन करते हुए कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर कई सारी बातें कहीं। वहीं उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री फैसला लेने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। देश हित में ऐसे कई कठोर फैसले लिए गए जो कई सालों से नहीं लिए गए थे। तीन तलाक बिल पर भी उन्होंने कहा कि देश की मुस्लिम महिलाओं को हक दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक फैसला लिया। वही नागरिक संशोधन बिल को लेकर भी डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि देश में नागरिकता देने की बात प्रधानमंत्री ने गंभीरता से इसे लागू किया है।


Conclusion:गौरतलब है कि सासाराम के फजलगंज स्टेट स्टेडियम में हजारों लोगों ने 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह का गवाह बने। लोग सुबह से ही स्टेडियम में पहुंचकर इस महान पर्व को मनाने के लिए उत्सुक दिखे। वहीं कई स्कूल के छात्र और छात्राओं ने भी अपने राष्ट्रीय गान से लोगों का मन मोह लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.