रोहतासः जिला मुख्यालय सासाराम में बीजेपी ने किसान महासम्मेलन का आयोजन किया. बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने इस दौरान नए कृषि कानून को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए राहुल गांधी को बेशर्म बताया.
"राहुल गांधी बेशर्म हैं. उनमें शर्म हया नहीं है. राहुल गांधी बताए कि उन्होंने अपने घोषणा पत्र में कृषि कानून के संशोधन को जोड़ा था या नहीं. अगर यह कानून किसान विरोधी है तो राहुल गांधी ने ऐसा क्यों किया था?"- अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री
'कृषि कानून को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम'
कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ लोग नए कृषि कानून को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. इस वजह से भ्रमित होकर लोग सड़क पर उतर कर इस नए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. हमें लोगों को भ्रमित नहीं होने देना है. हम देश के किसानों के साथ हमेशा खड़े हैं. प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन के बावजूद लोगों को बरगलाया जा रहा है.
किसान आंदोलन का बीजेपी कर रही आयोजन
अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सच को झूठ बदलने में माहिर लोग उसे बदल न पाए इसिलिए हम मैदान में आए हैं. एमसपी को लेकर कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. यह एक प्रशासनिक निर्णय है. एमएसपी में अगर आवश्यकता अनुसार वृद्धि करने की जरूरत पड़ेगी तो यह भी किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका आश्वासन दिया है. किसान महासम्मेलन में केंद्र के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को भी शामिल होना था, लेकिन वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. बता दें कि बीजेपी किसान आंदोलन को देखते हुए सभी जगह किसान चौपाल और सम्मेलन का आयोजन करके लोगों को कृषि कानून के फायदे बता रही है.