रोहतास: लॉकडाउन के दौरान पीडीएस दुकान के माध्यम से सरकार लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रही है. लेकिन जिले में पीडीएस दुकानें कम होने से लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन पिछले 3 सालों से सासाराम में 278 नए पीडीएस दुकानों के लिए प्रक्रिया लंबित है. इसे निर्गत करने की मांग को लेकर चयनित पीडीएस अभ्यर्थियों ने एसडीएम से मुलाकात की.
अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर कोरोना काल में लंबित पीडीएस दुकानों को अनुज्ञप्ति दे दिया जाता है ,तो लोगों को कम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. पिछले तीन सालों से कानूनी पेंच की वजह से ही लाइसेंस निर्गत का मामला अधर में लटका पड़ा था. लेकिन अब जब समस्या दूर हो गई है, तो ऐसे में जिला प्रशासन अगर समय पर पीडीएस दुकानदारों को अनुज्ञप्ति जारी कर देगा, तो गांवों में खाद्यान्न वितरण में आसानी होगी.
'लाइसेंस निर्गत जल्द हो'
वहीं, लंबित पीडीएस दुकान को अनुज्ञप्ति निर्गत करने की मांग को लेकर पीडीएस दुकान के अभ्यर्थियों ने सासाराम के अनुमंडल अधिकारी राजकुमार गुप्ता से भेंट की. जल्द से जल्द दुकान के लिए लाइसेंस निर्गत करने की मांग की. बता दे कि जिले में पीडीएस के चयनित दुकानदार की संख्या 576 है.