रोहतास: जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया एनएच-30 गिरधरिया मोड़ पर दो भाई अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए. आस-पास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए तुरंत निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
सड़क हादसे में युवक की मौत
बताया जा रहा है कि मनोज सिंह अपने भाई के साथ बाइक से दिनारा जा रहा था. तभी गिरधारी मोड़ के पास तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. परिजनों की ओर से घायल को वाराणसी ले जाने के दैरान बरियारपुर पेट्रोल पंप के पास घायल बाइक चालक की मौत हो गई. जबकि उसके भाई का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतक दिनारा थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी हंसराज सिंह का पुत्र मनोज सिंह बताया जा रहा है. वहीं दूसरे घायल की पहचान शशि कुमार सिंह के रूप में हुई.
जांच में जुटी पुलिस
वाहन चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने दिनारा थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दिनारा थानाध्यक्ष सियाराम सिंह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. जहां उनका पोस्टमॉर्टम करवाकर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और जांच में जुट गई.