रोहतास: जिले में अवैध बालू को लेकर हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के डेहरी इलाके का है. जहां पहलेजा में बालू के डंपिंग यार्ड में बालू लदे ट्रैक्टर पर पड़ा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान औरंगाबाद के देव के रहने वाले 25 वर्षीय पिंटू के रूप में हुई है.
हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि लोग सुबह जब टहलने के लिए गांव में निकले तो बालू के डंपिंग यार्ड में ट्रैक्टर में पड़ा शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है. एएसपी संजय कुमार ने बताया कि शव बरामद होने की सूचना मिली थी. तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मामले का खुलासा हो सकता है. मृतक बारुण के बालू घाट में खुद के ट्रैक्टर से बालू ढोने का काम करता था. बता दें कि इलाके में अवैध बालू के डंपिंग का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.