ETV Bharat / state

Rohtas News: नियोजन मेले में 901 बेरोजगारों को 'ऑन द स्पॉट' मिली नौकरी, खुशी से छलक उठे आंसू - ईटीवी भारत न्यूज

रोहतास में नियोजन मेला लगाया गया. जिसमें 901 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया. नियोजन मेले में 22 कंपनियों ने भाग लिया. जिसमें 3053 आवेदकों ने अपना बॉयोडाटा जमा किया. नियोजन मेले में युवक और युवतियों कि भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में नियोजन मेला
रोहतास में नियोजन मेला
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 8:29 PM IST

रोहतास में नियोजन मेला

रोहतास: बिहार के रोहतास में श्रम संसाधन विभाग की ओर से डालमियानगर में एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. जिसमें 901 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया. सभी अभ्यर्थियों को ऑन स्पॉट मिला ऑफर लेटर दिया गया. जॉब का लेटर मिलते ही अभ्यर्थियों के आंसू छलक उठे. इससे पूर्व मेले का उद्घाटन सहायक निदेशक (नियोजन) निशांत कुमार सिन्हा, जिला नियोजन पदाधिकारी दिनेश तिवारी, डेहरी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पुरुषोतम त्रिवेदी, जिला निबंधन परामर्श केन्द्र के प्रबंधक इन्दू के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

ये भी पढ़ें: Bihar News: पटना के अधिवेशन भवन में नियोजन मेला, NDA नेताओं की मौजूदगी में बांटा गया नियुक्ति पत्र

रोहतास में 901 युवाओं को मिली जॉब : नियोजन मेले में युवक और युवतियों कि भारी भीड़ देखने को मिली है. युवतियों के साथ साथ महिलाओं ने भी रोजगार के लिए फार्म भरे है. युवक युवतियां रोजगार के फार्म भरने में काफी उत्साहित दिखे. सहायक निदेशक निशांत दुबे ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा इस मेले का आयोजन कर एक अच्छी पहल की गई है. जिसका लाभ सभी अभ्यर्थियों को उठाना चाहिए.

3053 आवेदकों ने जमा किया बॉयोडाटा: उन्होंने बताया कि नियोजन मेला में 22 नियोजकों ने भाग लिया. मेले में 2000 रिक्तियां जिसमें 3053 आवेदकों ने अपना बॉयोडाटा जमा किया. जिसमें 901 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट कर चयन किया गया. मेले में लगभग 3560 अभ्यर्थियों ने उत्साहित होकर भाग लिया.वहीं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्रदान करने के लिए 8 विभागों ने भी अपने स्टॉल लगाए.

"नियोजन मेला में 22 नियोजकों ने भाग लिया. जिसकी कुल रिक्तियों 2000 थी. आज के इस नियोजन मेला में 3053 आवेदकों ने अपना बॉयोडाटा जमा किया. जिसमें 901 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट कर चयनित किया गया. मेले में लगभग 3560 अभ्यर्थियों ने भाग लिया." -निशांत कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक (नियोजन)

रोहतास में नियोजन मेला

रोहतास: बिहार के रोहतास में श्रम संसाधन विभाग की ओर से डालमियानगर में एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. जिसमें 901 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया. सभी अभ्यर्थियों को ऑन स्पॉट मिला ऑफर लेटर दिया गया. जॉब का लेटर मिलते ही अभ्यर्थियों के आंसू छलक उठे. इससे पूर्व मेले का उद्घाटन सहायक निदेशक (नियोजन) निशांत कुमार सिन्हा, जिला नियोजन पदाधिकारी दिनेश तिवारी, डेहरी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पुरुषोतम त्रिवेदी, जिला निबंधन परामर्श केन्द्र के प्रबंधक इन्दू के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

ये भी पढ़ें: Bihar News: पटना के अधिवेशन भवन में नियोजन मेला, NDA नेताओं की मौजूदगी में बांटा गया नियुक्ति पत्र

रोहतास में 901 युवाओं को मिली जॉब : नियोजन मेले में युवक और युवतियों कि भारी भीड़ देखने को मिली है. युवतियों के साथ साथ महिलाओं ने भी रोजगार के लिए फार्म भरे है. युवक युवतियां रोजगार के फार्म भरने में काफी उत्साहित दिखे. सहायक निदेशक निशांत दुबे ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा इस मेले का आयोजन कर एक अच्छी पहल की गई है. जिसका लाभ सभी अभ्यर्थियों को उठाना चाहिए.

3053 आवेदकों ने जमा किया बॉयोडाटा: उन्होंने बताया कि नियोजन मेला में 22 नियोजकों ने भाग लिया. मेले में 2000 रिक्तियां जिसमें 3053 आवेदकों ने अपना बॉयोडाटा जमा किया. जिसमें 901 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट कर चयन किया गया. मेले में लगभग 3560 अभ्यर्थियों ने उत्साहित होकर भाग लिया.वहीं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्रदान करने के लिए 8 विभागों ने भी अपने स्टॉल लगाए.

"नियोजन मेला में 22 नियोजकों ने भाग लिया. जिसकी कुल रिक्तियों 2000 थी. आज के इस नियोजन मेला में 3053 आवेदकों ने अपना बॉयोडाटा जमा किया. जिसमें 901 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट कर चयनित किया गया. मेले में लगभग 3560 अभ्यर्थियों ने भाग लिया." -निशांत कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक (नियोजन)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.