सासाराम: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने की वजह से जिले में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक अंग्रेजी शराब बरामद किया. गिट्टी से लदे ट्रक के अंदर शराब की पेटी रखी गई थी. वहीं, झारखंड नंबर प्लेट की इस ट्रक को भी उत्पाद विभाग ने जब्त कर लिया है.
बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 590 कार्टन शराब छिपाकर रखी गई थी. बरामद शराब को नए साल के मौके पर जिले में बेचने की योजना थी. जिसे उत्पाद विभाग ने जब्त कर लिया.
उत्पाद विभाग की ओर से जांच जारी
इस संबंध में उत्पाद विभाग के प्रभारी आयुक्त प्रभात विद्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात सासाराम-नोखा पथ पर ट्रक का पीछा कर ट्रक को नोखा के करीब रोका गया. इसके बाद उसकी जांच की गई तो 590 कार्टन शराब बरामद हुई. फिलहाल उत्पाद विभाग इस जांच में जुटा है कि इतनी बड़ी शराब की खेप कहां से लाई गई और इसे कहां सप्लाई की जानी थी.
ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
हालांकि कि इस कार्रवाई के दौरान ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य आरोपी भागने में सफल हो गए. भागने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है.