रोहतासः जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराडीह इलाके में बिजली का तार पार कराने को लेकर दो दिन पहले दो गांव के लोगों के बीच विवाद हो गया था. पुलिस के पहले के बाद दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया था. लेकिन दोनों तरफ तनाव बरकरार था. शनिवार को विवाद ने एक फिर तुल पकड़ा और दोनों पक्ष आपस में भी भिड़ गए. इस दौरान एक व्यक्ति ने बंदूक निकालकर गोली चला दी. गोली लगने से दो लोग घायल गए. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
लोगों ने आनन-फानन में घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. उधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौर आगजनी भी की गई. सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
इसकी सूचना मिलने पर अनुमंडल अधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी गोली चलाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. उधर डॉक्टरों ने घायलों की हालत खतरे से बाहर बताया है.