रोहतास(तिलौथू): जिले में एनएच-2 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.
तिलौथू थाना क्षेत्र का मामला
मृतकों की पहचान चंदनपुरा निवासी 29 वर्षीय अजीत और 25 वर्षीय अमन के रूप में हुई है. जो कि 17 वर्षीय रोहित के साथ बाइक से एक शादी समारोह में भाग लेकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में तिलौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरी-तिलौथू पथ पर राधा शांता कॉलेज के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए.
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घायल का इलाज नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. घटना की सूचना गांव पहुंचते ही मामत पसर गया. मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.