रोहतास: जिले में सोन कला केंद्र की तरफ से मेघावी छात्र छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में सीबीसीई में 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को मेमन्टो और प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया.
66 छात्रों को किया गया सम्मानित
डेहरी इलाके के डालमियानगर में आयोजित समारोह में दसवीं और बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विभिन्न विद्यालयों से आए 66 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मेधावी छात्रों को सम्मानित करने से छात्रों का मनोबल बढ़ता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन ही सफलता की सीढ़ी है.
पिता से मिली प्रेरणा- हर्ष (टॉपर)
वहीं, सीबीएसई में 98 % अंक प्राप्त कर टॉप करने वाले छात्र हर्ष ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत ही सफलता का राज है. वहीं, उनके पिता की प्रेरणा से उन्होंने सफलता हासिल की है. हर्ष ने कहा कि वे आगे सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं. वहीं, टॉपर अंकिता का कहना है कि कड़ी मेहनत और परिवार का सपोर्ट ही उनकी सफलता का राज है. वह अपने आगे की पढ़ाई मेडिकल में करना चाहती है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्या डॉक्टर बनना है. साथ ही अन्य छात्र छात्राओं को संदेश देते हुए इन सफल छात्रों ने कहा कि कड़ी मेहनत करें तो निश्चित तौर पर सफलता आपके कदम चूमेगी.