पूर्णियाः पूर्णिया बिहार के पूर्णिया में डूबने से युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर एक युवती की मौत सांप डसने से हो गई. दोनों घटना अलग अलग थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पहली घटना जिले के अमौर थाना क्षेत्र की है, जहां चौका गांव में कनकई नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक मछली मारने के लिए नदी में गया हुआ था. दूसरी घटना पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के भिट्ठागांव में घटी. जहरीले सांप के डसने से एक युवती की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः Purnea News: लापता युवक की नदी किनारे मिली बाइक और बैग, अनहोनी की आशंका
डूबने से युवक की मौतः चौका गांव में युवक मछली मारने के लिए कनकई नदी में गया था, जहां डूबने से युवक की मौत हो गई. घटना के बारे में मृतक के चाचा कलानंद शर्मा ने बताया कि युवक मछली मारने के लिए गया था. मछली मारने के दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नदी के गहरे पानी में चला गया. उसे तैरने भी नहीं आता था, जिससे उसकी मौत डूबने से हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े पड़े. काफी मशक्कत के बाद नदी से युवक के शव को बाहर निकाला गया.
पूर्णिया में सांप डसने से युवती की मौतः दूसरी घटना पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव की है, जहां सांप डसने से युवती की मौत हो गई. मृतका की पहचान ममता कुमारी के रूप में हुई है. मृतक के परिजन कमल किशोर ने बताया कि युवती गोशाला से चारा निकालने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान विषैला सांप ने उसके पैर में डस लिया. सांप डसने के बाद वह चिल्लाते हुए परिजन को इसकी जानकारी दी. आनन फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.